मशरक की खबरें ः नशा मुक्ति को ले विद्यालयों में निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नशा नहीं करने को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालयों में निबंध लेखन, वाद-विवाद,शपथ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कन्या मध्य विद्यालय मशरक के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के अनुसार विधालय में वर्ग 6 और 8 में निबंध लेखन व वाद विवाद प्रतियोगिता कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के बीच शराब वर्जित, बिहार हर्षित विषय पर प्रतियोगिता हो रही है। कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के बीच मद्यपान बंद, घर-घर आनंद विषय पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक कुमार प्रमोद ने प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही उच्च विद्यालय मशरक में प्रधानाचार्य अरूण कुमार वर्णवाल ने भी शपथ दिलाई।
5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सोमवार की देर रात अवैध शराब के बरामदगी को लेकर अरना पंचायत के बाबू के छपिया गांव में छापेमारी करतें हुए 5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात में गुप्त सूचना के आधार पर बाबू के छपिया गांव में छापेमारी की गई तो शिव बली डोम पिता स्व विदेशी डोम को 5 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों की संपति जलकर राख
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में सेन्ट्रल बैंक के समीप शिवम बैग हॉउस में सोमबार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। जिसमें मकान के ऊपरी तले में बनाये गए गोदाम में रखा सभी समान जलकर राख हो गया। अग्निकांड पीड़ित शिवम बैग हॉउस के मालिक स्टेशन रोड निवासी छोटेलाल प्रसाद पिता रामनाथ साह हैं,मामलेे में अग्निकांड पीड़ित दुकानदार ने बताया कि सोमबार की रात्रि लगभग दस बजे बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक मकान के ऊपरी तले में बने गोदाम में आग लग गई, हम सब को जब तक जानकारी होती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिसकी सूचना मशरक पुलिस प्रशासन को दी गई तो जमादार अजय कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुँच,अबिलम्ब अग्निशमन वाहन को मंगाया।लगभग एक की घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया।तब तक आग ने गोदाम में रखे सभी सामान को जलाकर राख कर दिया।जले हुए सामानों में ट्राली बैग, अटैची, लेडीज पर्स,स्कूल बैग,इन्भटर,सिलाई मशीन, फ्रीज,वासिंग मशीन समेत सभी गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार अपने परिवार के भरण पोषण को लेकर गम में डूबा हुआ है।
हरपुरजान गांव में मामूली विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल, थाना पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में मंगलवार की सुबह महिला के द्वारा गाय का दूध दुहने के दौरान जबरदस्ती मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है मामले में मारपीट में पीड़ित महिला हरपुर जान गांव निवासी सविता देवी पति देवेन्द्र महतो ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।मामले में महिला ने बताया कि उसके पति दूसरे राज्य में हैं उसी के पड़ोसी महेश महंतों द्वारा प्रतिदिन शराब पीकर गाय का दुध छीन लिया जाता है और मारपीट की जाती है उसी के क्रम में मंगलवार को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया घायल महिला के द्वारा सीएचसी मशरक में पहुंच इलाज कराया गया।
साक्षरता महापरीक्षा में पास 241 महिलाओं को मिलेगा प्रमाण पत्र
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड क्षेत्र अवस्थित बीआरसी परिसर में मंगलवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2021मे पास नव साक्षरों का परीक्षा के बाद उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। सभी परीक्षा पास नव साक्षरों का प्रमाण पत्र टोला सेवक एवं तालीमी मरकजो को सौप दिया। जो अक्षर आंचल परीक्षा में सफल नवसाक्षर 241 लोगों के बीच वितरण करेंगे।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीआरपी रहमत अली ने सभी को प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा कि सभी घर -घर नशा मुक्त अभियान को सफल तरीके चलाने तथा विभाग द्वारा दिए गए स्लोगन को दिवाल पर लेखन कराने की बात कही। नशा मुक्त बिहार सुरक्षित रहे घर परिवार, शराब पीकर जाओगे घर पहुंच नहीं पाओगे। इस अवसर पर शिक्षक नेता कुमार प्रमोद, संगीता गुप्ता समेत कई मौजूद रहे।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान ने मशरक की सड़कों पर निकाला मानव शांति पद यात्रा , संस्था के सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक (सारण) अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की स्थानीय सेवा केंद्र का मशरक गोला रोड मे शाखा का उद्घाटन किया गया। सेवा केंद्र का उद्घाटन थानाध्यक्ष राजेश कुमार और बनियापुर राजद विधायक के अधिवक्ता पुत्र रितुराज सिंह के कर कमलों के द्वारा किया गया। मौके पर संस्थान की सारण क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी अनामिका बहन,मढ़ौरा की संचालिका बी के आराधना, सोनपुर की संचालिका बीके माधुरी बहन मौजूद रही। मौके पर अनामिका बहन ने कहा कि मानव जीवन मे नैतिक मूल्यों का पतन ही सुख शांति से मनुष्य का दूर जाना है। बीके माधुरी बहन परमात्मा का परिचय दिया। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शांति पद यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम मे सैकड़ो लोग शामिल हुए और भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने का आह्वान किया। सारण क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी अनामिका बहन ने कहां कि मनुष्य जीवन का उद्देश्य क्या हो और आज क्यों हम उसे भटक गए हैं। धन, मान शान, यश ही मानव जीवन का उद्देश्य नहीं है। जीवन में सुख शांति का आधार और खुशी का आधार क्या है। उन्होंने बताया कि यह संसार एक रंगमंच है और हम सभी इसके अभिनेता हैं।सृष्टि रूपी रंगमंच पर हम अच्छे से अच्छा अभिनय करें, यह हमारे जीवन का उद्देश्य है। उस अभिनय के लिए हम अपने मन, वचन, कर्म से सबको, सुख शांति प्रदान करें लेकिन आज मनुष्य अपने देह अभियान के कारण लक्ष्य से भटक गया है। यही दुख और अशांति का मुख्य कारण है। आज जीवन में संतोष नहीं है, इच्छाएं बहुत हैं। धन को प्राप्त करने की होड़़ है, जिसके कारण मनुष्य अपने जीवन के उद्देश्य से भटक गया है, जिससे वह स्वयं से भी दूर हो गया है और परमात्मा से भी दूर हो गया है। आज हम अपने मन पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और देह की इंद्रियांइन सब बातों को समझने के लिए राजयोग की शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है। राज योग सभी योगों का राजा है। इसमें अनेक योग समाहित हैं जैसे कि ज्ञान योग, सहज योग, बुद्धि योग, कर्मयोग, समत्व योग आदि। राजयोग मनुष्य को अपनी इंद्रियों का राजा बनाता है। मन का भी राजा बनाता है और सभी के दिलों का भी राजा बनाता है। राज योग से मनुष्य नारायण और नारी लक्ष्मी बन सकता है। राजयोग से मनुष्य जीवन तो सफल होता है ही है, परंतु साथ-साथ जन्म-जन्म भी सफल होता है।उद्घाटन के बाद निकली शांति पद यात्रा के दौरान छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग आध्यात्मिक कार्यक्रम पेश किया।
एस एच-90 पर मशरक में अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रक जब्त, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक से गुजर रही मशरक महम्मदपुर एस एच-90 पर बंगरा पेट्रोल पंप के पास सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को अवैध बालू लदे दो ओवरलोड ट्रक जब्त किया है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जिले से मिले निर्देश पर थाना क्षेत्र बंगरा पेट्रोल पंप के पास दोनों ओवरलोड ट्रक को रोका गया। तब तक ट्रकों के चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गए। उसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त कर लिया। ओवरलोड बिना किसी कागजात के दोनों ट्रक छपरा से गोपालगंज की ओर ले जाया जा रहा था। जप्त ट्रकों की जप्ती की सुचना खनन विभाग को दे दी। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि ओवरलोड और अवैध खनन कर बालू के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें दो ट्रक लदे बालू को जप्त किया गया हैं। इसमें ट्रक की क्षमता से कहीं अधिक बालू लदा हुआ है। इस सिलसिले में दोनों ट्रकों के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े
ग़ज़लकार शैलेन्द्र पांडेय शैल जी के दूसरे ग़ज़ल संग्रह “लफ़्ज़ लफ़्ज़ पैरहन ” का हुआ लोकार्पण।
शादीशुदा महिला का MMS बना रिश्तेदारों ने किया गैंगरेप, दो साल पहले हुई थी शादी
नाबालिग से 400 लोगों ने किया रेप, गर्भवती पीड़िता ने सुनाई दर्दभरी दास्तां
पौधा लगाकर मधुमेह दिवस पर लोगों को किया गया जागरूक