Breaking

मशरक  की खबरें :   सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्र घायल 

मशरक  की खबरें :   सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता पुत्र घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर बाइक सवार पिता पुत्र दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में सोमवार की शाम भर्ती कराए गए। घायल की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर कमत गांव निवासी स्व सुदर्शन गिरी का 50 वर्षीय पुत्र रामनाथ गिरी और रामनाथ गिरी का 18 वर्षीय पुत्र गुड्डू गिरी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर शादी तय करने के लिए सिवान जिले के बसंतपुर गये थें वही से वह वापस आ रहें थे कि मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार फरार हो गया जिसमें बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए।

 

बाइस कट्ठा में  सड़क दुर्घटना में घायल युवक सदर अस्पताल  रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गांव निवासी बाइक सवार युवक को सिवान जिले के भगवानपुर गांव क्षेत्र के बाइस कट्ठा गांव में अनियंत्रित बाइक सवार ने मंगलवार को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया वही बाइक सवार युवक घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान बली विशुनपुरा गांव निवासी सुनील सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बाइक में तेल लेने बाइस कट्ठा गांव अवस्थित पेट्रोल पंप पर गया था वही से वापस आने के दौरान मलमलिया की तरफ से आ रहा अनियंत्रित अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया वही बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

समय पर गुणवत्ता के साथ योजनाएं पूरी कराना प्राथमिकता : मुखिया

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के विभिन्न गांवों के समग्र विकास हेतु मुखिया ललिता देवी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के लिए चैनपुर गांव अवस्थित सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को आम सभा की बैठक आयोजित की गई। पंचायत का समग्र विशेष ग्राम सभा में वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण जनता के अलावे पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया ललिता देवी ने कहा कि पहले से उपलब्ध संसाधनों के विवरण को चिन्हित किया गया और उसके हिसाब से कार्य योजना का ड्राफ्ट तैयार किया गया है और पंचायत के हर गांवों में सरकार की योजनाओं से विकास सतत किया जाएगा।

मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि पंचायत के हर वार्ड में सरकार की हर योजनाओं को समुचित ढंग से सम्पन्न कराना उनकी प्राथमिकता में है वही जो भी विकास की योजनाएं हर वार्ड में चयनित की गई थी उसको आज के आम सभा में पास करा लिया गया जिस पर जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्यों ने बताया कि मुखिया के द्वारा समुचित विकास पंचायत के हर वार्डों में किया जा रहा है।

उप मुखिया के द्वारा सरकार की योजनाओं में मुखिया के द्वारा धांधली पर वार्ड सदस्यों ने एक स्वर में बेबुनियाद बताया और कहा कि मुखिया के द्वारा व्यवस्थित तरीके से पंचायत के हर वार्ड में विकास किया जा रहा है। मौके पर पंचायत सचिव किशुनदेव राम, कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, चन्द्रशेखर सिंह और वार्ड सदस्यों में अजय कुमार सिंह, मुकेश तिवारी उर्फ विक्की बाबा, जितेन्द्र राम, सरोज देवी,झुनना देवी,संजू देवी, पम्मी देवी, सविता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

पंच सरपंच संघ की राज्य स्तरीय  महासम्मेलन में शामिल होने को ले बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के सभी पंच और सरपंचों की बैठक प्रखंड सरपंच संघ के संरक्षक बिनोद प्रसाद की अध्यक्षता में चंदेश्वर मोड़ पर आयोजित की गई। जिसमें 11 नवम्बर को पंच सरपंच संघ का 11 वां राज्य स्तरीय महासम्मेलन में जानें की तैयारियों पर चर्चा की गई। मौके पर प्रदेश महासचिव सुनील तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, इसुआपुर प्रखंड अध्यक्ष हरेराम तिवारी की उपस्थिति में मशरक प्रखंड अध्यक्ष सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में जानें की सारी तैयारियां पर चर्चा की गई।

मौके पर मशरक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सरपंच राम बाबू सिंह, हरेश्वर सिंह, सुबोध कुमार तिवारी, फुलेश्वर राय, मिथलेश सिंह, राजेश कुमार, अरविन्द कुमार राय,बलिराम सिंह,सोनू कुमार, रामेश्वर महतो,उदय बहादुर राय,अनिल सिंह,दीपक सिंह,श्रवण राम समेत अन्य सभी ने एक स्वर में संकल्पित भाव से तन मन धन से सम्मेलन की सफलता के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने निर्णय लिया।

और एकजुट होकर 11 नवम्बर को पटना के बापू सभागार में जानें का निर्णय लिया गया। वही मौके पर प्रदेश महासचिव सुनील तिवारी ने बताया कि महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले 80 प्रतिशत आबादी को राज्य सरकार की अवधारणा न्याय के साथ विकास को धरातल पर उतारते हुए सस्ता, सरल, ससमय व पारदर्शी न्याय प्रदान करना तथा माननीय अनुमंडल व्यवहार एवं उच्च न्यायालय के बोझ को कम करना है।

यह भी पढ़े

राज्यस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने को लेकर सरपंच संघ की हुई बैठक, बनी रणनीति

दरौली के अमरपुर  में एक अधेड़ महिला की गला रेत कर हत्या 

सीवान के दरौली में कार्तिक पूर्णिमा पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान

सोनपुर मेला के दौरान बेरोजगारों को रोजगार दिए जाएंगे

यूपी के एक ठेकेदार को फेसबुक पर बिहार की एक लड़की से प्यार हो गया

CoP27: जलवायु परिवर्तन रोकने में नाकाम क्यों हो रहे हैं, सभी देश ?

बीच बाजार युवक को सरेआम घोंपा चाकू

‘अनंत किला’ फतह करने में चूक गई भाजपा,क्यों ?

मक्‍का के भुट्टा खाने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, एक बार जरूर पढ़े

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!