मशरक की खबरें : गोढ़ना में जमीनी विवाद में दो पड़ोसी के बीच मारपीट,6 घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव में मंगलवार को पहले से चलें आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पड़ोसी के बीच मारपीट में 6 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान गोढ़ना गांव निवासी टुकर साह का 60 वर्षीय पुत्र बली साह,बली साह का 35 वर्षीय पुत्र राजू साह,राजू साह की 35 वर्षीय पत्नी संध्या देवी और स्व भरत साह की 60 वर्षीय पुत्र घुरी साह, महेंद्र साह की 40 वर्षीय पत्नी सुनीला देवी,घुरी साह का 22 वर्षीय पुत्र गोलू साह के रूप में हुई।घटना के बारे में घायलों ने बताया कि पहले से जमीनी विवाद चल रहा है उसी के विवाद को खड़ा कर मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक में बेटे को खाना देने जा रही महिला को ट्रक ने मारा टक्कर,मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव से अपने बेटे को सड़क पार दुकान पर खाना देने जा रही महिला की अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने पर मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बंगरा गांव निवासी बुधनाथ भगत की 54 वर्षीय पत्नी महेन्द्ररी देवी के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि महिला मंगलवार की सुबह खाना बनाकर अपने बेटे को दुकान पर देने जा रही थी कि उसी दौरान एस एच 90 को पार करने की दौरान अज्ञात तेज ट्रक की चपेट में आ गयी जिसमे महिला को अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया जहां थोड़ी ही दूरी पर महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्मार्टम में भेज दिया। मृतक महिला शादीशुदा हैं और उसको एक पुत्र हैं तो बंगरा बाजार पर दुकान चलाता है।
गिरफ्तारी:मशरक में चोरी की बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने मंगलवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया वही गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मंडल कारा छपरा भेज दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की मेला बाजार में चोरी की बाइक के साथ एक युवक हैं जिस पर पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी की गई तों गंडामण गांव निवासी सुजित कुमार पिता जयराम ठाकुर को पैशन प्रो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया वही पूछ ताछ के दौरान कोई भी कागजात नही दिखाया गया जिसमें बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया और गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया। वही पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर स्वागत किया,क्यों?
मुंगेर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी,कैसे?
प्रखंड कार्यालय बना रणक्षेत्र, मुखिया ने कर्मी की कर दी पिटाई.
SDO के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, खुद को गोली मारकर दे दी जान.