मशरक की खबरें ः  बंसोही राम जानकी बाजार पर गैस सिलेंडर में लगी आग,फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

मशरक की खबरें ः  बंसोही राम जानकी बाजार पर गैस सिलेंडर में लगी आग,फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही राम जानकी बाजार पर मंगलवार की देर शाम ठेले पर रखें गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही अफरा तफरी मच गई सभी इधर उधर भागने लगे मौके पर घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में मुकुल राय ने टीम के साथ पहुंच आग पर काबू पाया।

अग्निकांड पीड़ित की पहचान बंसोही राम जानकी बाजार निवासी भैरो प्रसाद के रूप में हुई। घटना में ग्रामीणों ने बताया कि ठेले पर गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लग गई। यदि घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम नही पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
निरंकारी हरदेव महाराज के जन्मदिन पर मशरक में वृक्षारोपण व सफाई अभियान आयोजित

 

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस पर हुआ पौधारोपण

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर सत्संग भवन मशरक के प्रांगण मे बुधवार को सेवादल संचालक अजय कुमार के नेतृत्व मे स्वच्छता एवं बृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। स्थानीय मुखी शिवनारायण सिंह ने कहा कि मानव जीवन परमात्मा को पाकर भक्ति करने के लिए ही मिला है। जो आज निरंकारी मिशन पूरे संसार मे इसका संदेश दे रहा है और मानव को एक सूत्र में बांध कर मानवता का सीख दे रहा है ।

इस कार्यक्रम में सैकड़ों मिशन के श्रद्धालु भक्त एकत्रित होकर बृक्षारोपण अभियान मे भाग लिया और एक स्वर से नारा लगाया कि बृक्ष लगावो, विश्व बचावो। कार्यक्रम के संचालक अजय कुमार सिंह ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मन स्वच्छ रहेगा तो सब कुछ स्वच्छ रहेगा।

स्वच्छता ही बेहतर स्वास्थ्य है। गंदगी से तरह-तरह की संक्रामक बीमारियां फैलती है और लोग बीमारियों से ग्रसित होते हैं। इस कार्यक्रम मे संचालक अजय कुमार, शिक्षक बसन्त राय, चंद्रदीप जी, कृष्णा राय, मेनका कुमारी, रामपुजन सिंह, मीना देवी, गुरिया कुमारी, शिवनाथ जी ,रीना चौधरी, मंजु कुमारी, ज्ञानी प्रसाद, जगलाल जी ने मुख्य रूप से भाग लिया।

यह भी पढ़े

तो हवाओं का रूख दिखा रहा राष्ट्रपति भवन का रास्ता•• मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अग्रिम बधाई.

बिना हेमलेट के बाइक चला रहे बाइक चालक को पुलिस ने दिया  गुलाब का फूल

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े अकाउंट्स को किया ब्लॉक.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!