Breaking

मशरक  की खबरें : नवजात को ड्रॉप पिला पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

 

मशरक  की खबरें : नवजात को ड्रॉप पिला पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सीएचसी में रविवार को नवजात शिशु को ड्रॉप पिलाकर चिकित्सक प्रभारी डॉ.अनत नारायण कश्यप और डॉ अभय कुमार ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया। जहां मौके पर सीएचसी प्रबंधक परवेज रजा, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, एएनएम गीता देवी के अलावे स्वस्थ्य कर्मी मौजूद रहे।प्रभारी डॉ.अनंत नारायण कश्यप ने कहा कि इस अभियान में लगाये गए सभी कर्मियों एवं अफसरों को कहा है कि 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को हर हाल में दवा पिलाएं, एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए। घर-घर जाकर प्रत्येक बच्चा को दवा पिलाकर अभियान को पूर्ण सफल बनाने को कहा है। डॉ. ने कहा है कि एक भी बच्चा अगर ड्रॉप पीने से वंचित रह गया तो अभियान की सफलता संभव नहीं है। गौरतलब हो कि प्रखंड में पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत होने के एक दिन पूर्व शनिवार को सीएचसी प्रभारी व प्रबन्धक द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएचसी परिसर से बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली की गयी थी।

 

दूध लदी पिकअप वैन और बाइक की टक्कर,बाइक सवार घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के धर्मासती बाजार पर रविवार की सुबह पिकअप वैन और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार घायल हो गया।घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आनन फानन में घायल बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया। मामला है कि दूघ डिलेवरी करने वाले पिकअप वैन बीआर 04 जीबी 1692 और बाइक बीआर 29 एएफ 2492 की धर्मासती बाजार पर टक्कर हो गई।

 

पोषण माह एवं वृद्धि निगरानी का मशरक और बहरौली में किया गया अनुश्रवण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 


मशरक (सारण) राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने मशरक आंगनवाड़ी परियोजना के सेविकाओं द्वारा मशरक कार्यालय परिसर और पंचायत भवन बहरौली के प्रांगण में पोषण माह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों तथा पोषण ट्रैकर एप में 6 वर्ष तक के बच्चो का वृद्धि निगरानी का अनुश्रवण किया ।जिसमे इनके द्वारा बताया गया कि सभी सेविका विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पोषण माह के दौरान की जाने वाली गतिविधियों को ससमय करेगी तथा पोषण ट्रैकर एप में 6 वर्ष तक के बच्चो का वृद्धि निगरानी दो दिनों में पूरा करना सुनिश्चित करेगी ।अनुश्रवण में इनके साथ महिला पर्वेक्षिका अमृता कुमारी,संगीता कुमाकी ,प्रखंड समन्वयक नेहा कुमारी ,परियोजना सहायक गीता कुमारी आदि उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर रेड अलर्ट जारी.

PM मोदी दिल्ली पहुंचे,एयरपोर्ट पर नेताओं ने किया स्वागत.

भारत बंद कल, विपक्षी दलों ने किया समर्थन का एलान.

पर्यटन दिवस का थीम है ‘पर्यटन और नौकरी: सभी के लिए एक बेहतर भविष्य’।

सीवान  दूरभाष एसडीओ अभिमन्यु कुमार सिंह का पटना चीफ जेनरल आफिस  में हुआ तबादला

Leave a Reply

error: Content is protected !!