मशरक की खबरें :  रोगी कल्याण समिति के नये बोर्ड का गठन

मशरक की खबरें :  रोगी कल्याण समिति के नये बोर्ड का गठन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रभारी कार्यालय परिसर में प्रभारी डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में नये रोगी कल्याण समिति के गठन को बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पुराने रोगी कल्याण समिति को निरस्त कर रोगी कल्याण समिति के नये बोर्ड का गठन किया गया। मौके पर बीडीओ पंकज कुमार, चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश , सीडीपीओ संगीता कुमारी,जीविका बीपीएम समेत अन्य मौजूद रहें। इस दौरान प्रखंड रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष के रूप में बीडीओ पंकज कुमार को नियुक्त किया गया। वही पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार को समिति का सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा रोगी कल्याण समिति के 8 सदस्य समिति का गठन किया गया। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कल्याण रोगी समिति का नए सिरे से गठन किया गया है। बताया कि लोगों को प्रखंड स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके इस को लेकर 8 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है।

 

शौच करने गयी अनसूचित जाति की नाबालिग से दुष्कर्म,एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए घर से निकली अनुसूचित जाति की नाबालिग से आधा दर्जन युवकों ने बुधवार की रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। 16 वर्षीय अनूसूचित जाति की नाबालिग मशरक के एक गांव की रहने वाली है और शौच के लिए घर से थोड़ी ही दूरी पर गयी थी कि आधा दर्जन युवकों ने उसे दबोच लिया और उसका मुह कपड़े से बंद कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने मेडिकल के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और थाना पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि घटना सामने आई है मामले में जांच पड़ताल की जा रही है वहीं एक को गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परिजनों ने बताया कि घटनास्थल से एक मोबाइल जो आरोपी का गिरा था उसे पुलिस को सौप दिया गया है।

 

 

सब्जी मंडी में विशालकाय पेड़ गिरा,करकट शेड क्षतिग्रस्त

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के मशरक जंक्शन के सामने सब्जी मंडी में गुरुवार की सुबह विशालकाय पेड़ गिर पड़ा। पेड़ गिरने से सब्जी मंडी के आफिस का शेड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बारे में सब्जी मंडी के मालिक मोहन ओझा ने बताया कि लगातार हो रहीं बारिश की वजह से सब्जी मंडी में खड़ा विशालकाय पेड़ अचानक भड़भड़ा कर आफिस पर ही गिर पड़ा जिसमें शेड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं शेड के नीचे बैठें लोगों ने भाग कर जान बचाई। उन्होंने कहा कि सुबह का समय होने से बड़ी घटना होने से बच गयी।

 

नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर पंचायत का पदभार संभाला

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत में नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा ने मढ़ौरा के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन से पदभार ग्रहण किया। मौके पर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सोहन महंतों ने किया वहीं संचालन उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह ने किया।

मौके पर वार्ड पार्षद राजेश तिवारी,अवधेश सिंह , दीपक ओझा उर्फ धोती बाबा सूरज राम,बंटी राय, नैमूदीन, सिकंदर महतो, दिनेश कुशवाहा,विकेश राम,कमलेश सिंह, टुनटुन यादव समेत अन्य मौजूद रहें।

हालांकि इसके पहले मढ़ौरा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार के भरोसे नगर पंचायत का कार्य व विकास चल रहा था। जहां नए कार्यपालक पदाधिकारी मो शाहनवाज रजा को चेयरमैन सोहन महंतों ने अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर : मुख्य नाले का अस्तित्व खतरे में,कचड़े से भरे नाले से कैसे होगा बरसात के पानी का निकास

महिला हेल्फ़ डेस्क की इंचार्ज सबइंस्पेक्टर सतिभा कुमारी की सड़क दुर्घटना में  मौत

हाथरस जाएंगे राहुल गांधी, सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की हुई थी मौत

रघुनाथपुर : मुख्य नाले का अस्तित्व खतरे में,कचड़े से भरे नाले से कैसे होगा बरसात के पानी का निकास

प्रेस क्लब अध्यक्ष के निधन पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन ने जताया शोक

अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवक गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!