मशरक की खबरें : के चांद कुदरिया के पूर्व मुखिया का निधन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया पंचायत के सुंदर गांव निवासी पूर्व मुखिया मो इजहार आलम का निधन हो गया। निधन की खबर पर हरपुरजान बाजार और पूर्व मुखिया के आवास पर शोक सभा आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
मौके सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत अन्य उपस्थित रहे। वहीं पूर्व मुखिया के निधन पर बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया।
सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि पूर्व मुखिया बेहद ही सामाजिक थें वे समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे वहीं पंचायत में विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहते थे।
नए साल पर हनुमान चालीसा पाठ में महाराजगंज सांसद हुए शामिल
नारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के महावीर चौक पर हनुमान मंदिर में नये साल का स्वागत हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन से बुधवार की शाम 4 बजें किया गया।
मौके पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, सुनील सिंह, बीरबल प्रसाद कुशवाहा, राकेश महंथ, अजीत सिंह, त्रिभुवन तिवारी, गौतम ओझा, सरपंच बिनोद प्रसाद, मुसाफिर सिंह, पप्पू सिंह सिग्रीवाल,शुभनारायण सिंह, नंदन बाबा,सनोज सिंह उर्फ जलेबी, राजेश ठाकुर, श्याम बिहारी सिंह समेत कई अन्य की मौजूदगी में हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुएं। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ में सम्मिलित हुए।
डाक कर्मीयों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक डाकघर परिसर में दो डाक कर्मी के सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोस्ट मास्टर आलोक कुमार सिंह ने किया वहीं मौके पर सरपंच बिनोद प्रसाद,सुनील प्रसाद, प्रकाश सिंह, रामाकांत सिंह,भागीरथ राय, मुन्ना सिंह,राजनारायण पांडेय, राकेश कुमार,अभय कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनमोल कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।
सेवानिवृत्त डाक कर्मी अनिल कुमार सिंह और सत्येंद्र कुमार सिंह को अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर विदाई समारोह आयोजित किया गया । विदाई समारोह में पोस्ट मास्टर आलोक कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवा के काम करने वालों को तो एक दिन निर्धारित उम्र की पड़ाव में पहुंचते ही सेवानिवृत्त होकर अवकाश पर जाना लाजमी है।
विभागीय कार्यों को अपनी सच्ची निष्ठा के तहत कार्य करने के उपरांत उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना सदा की जाती हैं। विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत्त डाक कर्मी को फूल माला तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। सरपंच बिनोद प्रसाद ने दोनों डाक कर्मी के कार्यों की सराहना की और कहा कि दोनों कार्य कुशल हैं इनकी कार्य क्षमता को हमेशा याद किया जाएगा।
यह भी पढ़े
अमनौर पर्यटक स्थल पोखरा पर नये वर्ष पर लोगों ने किया मौज मस्ती
सिसवन की खबरें : नव वर्ष के प्रथम दिन मेंहदार मंदिर में जुटे श्रद्धालु
रघुनाथपुर वासियों को राकेश कुमार सिंह ने दी नए साल की शुभकामनाएं
1 जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारणी, कई ट्रेनों के नंबर भी बदले गए
समारोह आयोजित कर शिक्षकों को किया गया सम्मानित
हमारा अंग्रेजी नववर्ष 2025 मंगलमय हो।
हवनयज्ञ कर वर्ष 2024 की दी गयी विदाई