मशरक की खबरें : उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय चैती छठ का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोक आस्था के पर्व चार दिवसीय चैती छठ व्रत का छठ व्रतियों द्वारा सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन किया गया। इस मौके पर छठव्रतियों ने छठ घाट पर छठ मइया के पास पूजा अर्चना की। सोमवार की सुबह से ही छठव्रती छठ घाटों पर पहुंची जहां उदयीमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन किया । वहीं छठ व्रती द्वारा पारण किया गया। मशरक सतीवारतीर छठघाट, गोपालवाड़ी, बहरौली, मदारपुर, सोनौली, सेमरी, चैनपुर, चमरिया, खजुरी, पकड़ी, घोघिया, गंगौली आदि छठ घाटों पर छठ व्रतियों द्वारा उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन किया गया। चारों तरफ छठ गीत की धूम मची है।
शांतिपूर्ण और शत प्रतिशत मतदान के लिए मढ़ौरा एसडीओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करानें के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं। इसी को लेकर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने मशरक प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों और गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लिया। मौके पर सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार और थानाध्यक्ष धनंजय राय मौजूद रहें।मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने बताया कि मतदाताओं को भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार जागरुक किया जा रहा है इसके लिए गांवों का भ्रमण और मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव में माहौल खराब कर सकते हैं जिन पर भी मतदान में गड़बड़ी की आंशका हैं उन पर विधि सम्मत कारवाई की जा रही है। मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान में लोगों से भयमुक्त और निडर होकर किसी के बहकावे और लालच में आए बिना मतदान करने की अपील की जा रहीं हैं। वहीं उन्होंने ग्रामीणों से लोकसभा चुनाव में मतदान में आने वाली समस्याओं, मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं को लेकर किसी तरह की शंका और परेशानी के बारे में जानकारी ली।
स्कूटी पर नीलगाय कूदने से दो युवती घायल, सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के देवरिया गांव में स्कूटी सवार दो युवती घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराई गई। घायल गोपालवाड़ी गांव निवासी सत्यनारायण सिंह की दो पुत्री 30 वर्षीय सोनम कुमारी और 22 वर्षीय संजू कुमारी हैं। घटना के बारे में राहगीर सुशील सिंह ने बताया कि दोनों युवती स्कूटी से बहरौली की तरफ जा रही थी कि देवरिया गांव में स्कूटी पर नीलगाय कूद पड़ी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी। उनके द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया औरत परिजनों को सूचना दी गई। वहीं चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर घायल सोनम कुमारी को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं के खलिहान में लगीं आग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के खैरनपुर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से खलिहान में आग लग गई,आग ने देखते ही देखते खलिहान में काट कर रखें 13 सौ गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया। अग्निकांड पीड़ित उदय मिश्रा ने बताया कि शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाना चाहा पर आग के विकराल रूप को देखकर फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने कोषांग पदाधिकारियों के साथ किया बैठक
सीतामढ़ी में शातिर अपराधी राधे राय गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर नेपाल में हो जाता था अंडरग्राउंड
जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस
गाड़ी खड़ी थी मुजफ्फरपुर के गैराज में , चालान कट गया पटना में, परिवहन विभाग ने यह कह कर झाड़ा पल्ला
सीतामढ़ी में अपराधियों का आतंक, कोचिंग के शिक्षक पर जानलेवा हमला; कान काटकर हाथ में थमाया
डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना किया नाकॉम, हथियार सहित दो गिरफ्तार