मशरक की खबरें : सड़क दुर्घटना में युवती घायल,सदर अस्पताल रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण
सारण जिले के मशरक तरैया शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के दलित टोला गांव में शनिवार की सुबह बाइक दुर्घटना में बाइक पर बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां घायल युवती की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी स्व राम इकबाल प्रसाद की 22 वर्षीय पुत्री प्रभावती कुमारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया और प्राथमिक उपचार के बाद सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायलों के परिजनों ने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर मढ़ौरा गढदेवी मंदिर में पूजा अर्चना करने जा रहे थे कि बाइक दुर्घटना में पीछे बैठी युवती गिर गंभीर रूप से घायल हो गई।आस पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया।
मशरक में सड़क निर्माण कार्य में बरती जा रही भारी अनियमितता, ग्रामीणों ने की जांच की मांग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)-
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के एकावना गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बन रही सड़क योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है। यहां ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रख सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस मामले में शनिवार को लिखित शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता मढ़ौरा को लिखित शिकायत कर जांच की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा गांव के मुख्य सड़क एस एच 73 से एकावना गांव होते हुए पश्चिम टोला गांव तक ढ़ाई किलोमीटर के लगभग सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य सुनिल सिंह को ठेके पर दे दिया है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार स्थानीय हैं और दबंग प्रवृत्ति के हैं जिनके डर से गांव में कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। गुणवत्ताहीन कार्य होने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध भी जताया।
लेकिन ठेकेदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिससे सड़क निर्माण में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा,वही ग्रामीणों ने जांच किए जाने की मांग की है।बजरी की मोटाई कम मात्रा की है। सूचना बोर्ड में निर्माण कार्य शुरू होने की तारीख से लेकर सभी आवश्यक जानकारी दी गई है पर उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस तरह से निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एकावना गांव में मुख्य सड़क से आने के लिए जर्जर सड़क थी पर आज सरकार द्वारा टेंडर निकाली गई पर सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है ग्रामीणों की मांग हैं कि सड़क अच्छी बननी चाहिए ताकि गांव के लोगों को आने जाने में सहूलियत हो
मशरक थाना में जनता दरबार में 11 मामले का हुआ सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर 5 नया आवेदन प्राप्त हुआ।वही पहले से 10 मामले लंबित थे। प्राप्त नये और पुराने आवेदन के आलोक में दोनों पक्षों के द्वारा विवादित भूमि के प्रस्तुत दस्तावेज का अंचल निरीक्षक सैफुल्लाह रहमानी एवं थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने अवलोकन करते हुए मामले का निपटारा किया गया।
अंचल निरीक्षक सैफुल्लाह रहमानी ने बताया कि आज के जनता दरबार मे 10 मामले लंबित थे जिन पर सुनवाई करते हुए सभी का निष्पादन कर दिया गया वही नया 5 मामला आया जिस पर सुनवाई करते हुए 1 मामले का निपटारा कर दिया गया और बचें मामलों में विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत किया गया।
यह भी पढ़े
महज पांच दिनों में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कई जगह धंसा,भाजपा सांसद ने गुडवत्ता को लेकर उठाया सवाल
देह व्यापार की सूचना,पुलिस ने मारा छापा, कमरे से मिले दो जोड़े
अब नहीं करेंगे ये वाला काम–कोचिंग वाले सर.
छात्र की गोली मारकर हत्या,जाम रहा चैनपुर का आंबेडकर चौक.