Breaking

मशरक  की खबरें :  बाइक पर सवार युवती दुर्घटना में घायल 

मशरक  की खबरें :  बाइक पर सवार युवती दुर्घटना में घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक युवती को गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी शम्भू नाथ सिंह की 22 वर्षीय पुत्री रूची कुमारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने युवती का प्राथमिक उपचार किया। घायल युवती बाइक पर सवार होकर मशरक सबंधी के यहां आई थी वही से वापस जा रही थी कि बाइक दुर्घटना में पीछे गिर पड़ी जिससे सर और एक बाह में जख्म हो गया।

 

 

अवैध बालू के खिलाफ चला अभियान ,4 ट्रक जप्त,3 चालक गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही छपरा मशरक महमदपुर एस एच-90 पर लखनपुर गोलम्बर पर सारण डीएम और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बालू के अवैध ढंग और ओवरलोड वाहनों से ढुलाई पर रोक लगाने के लिए सीओ रविशंकर पांडेय और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाया गया।मौके सीओ मशरक रविशंकर पांडेय ने बुधवार को बताया कि मशरक थाना पुलिस की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अवैध परिवहन कर रहें बालू लदे 4 ट्रक जप्त किया गया साथ ही 3 ट्रक चालक की गिरफ्तारी की गई। वही 18 चक्का ट्रक यूपी 53 ईटी 4830 पर 1400 सीएफटी बालू के साथ चालक यूपी के कुशीनगर जिले के नेटुआ थाना क्षेत्र के विश्वेल छपरा गांव निवासी दारा सिंह पिता जगदीश सिंह, 14 चक्का ट्रक यूपी 54 एटी 0627 पर 1000 सीएफटी बालू लदे चालक बलिया जिले के फेंकना थाना क्षेत्र के फेफना गांव निवासी बृजेश पिता लक्ष्मण यादव,14 चक्का ट्रक यूपी 53ईटी 0144 पर 1000 सीएफटी बालू लदे देवरिया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के मदरा पोसी गांव निवासी राजू यादव पिता बलीस्टर यादव, 14 चक्का ट्रक यूपी 53डीटी 9799 को 1000 सीएफटी को जप्त किया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जप्त ट्रकों को थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया वही गिरफ्तार 3 चालक को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

पांच साल पूर्व सर्पदंश से हुई थी मौत, जब बच्चा घर लौटा तो जीवित देख भावुक हुए परिजन

भारत में क्या है अश्लीलता का पैमाना, नग्नता को लेकर क्या कहता है कानून?

वॉयस-ओवर कलाकार कैसे बनें और क्या हैं इसके लिए आवश्यक कौशल?

नवगछिया स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो की हाइवा से टक्कर

पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 100 राउंड फायरिंग

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के संपर्क में थे सीवान के

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!