मशरक की खबरें : भूमि सर्वेक्षण में जागरूकता और सहयोग देने को ग्राम सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर ,गोढ़ना ,चमरिया गांव में मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से विशेष जमीन सर्वे के तहत सर्वे में लगने वाले कागजात जैसे दस्तावेज, खतीयान, वंशावली,जमीन का रशीद, पर्ची, पट्टा आदि का फोटो कॉपी फॉर्म प्रपत्र 2 भर कर ग्रामीणों व रैयतों को देने के लिए बताया गया। उसके बाद जमीन सर्वे के समय अमीन धरातल पर जा कर जमीन संबंधी समस्या को खत्म करेंगे। इस सभा में ग्रामीण हरदन सिंह, विरेन्द्र सिंह,मीरहसन अंसारी, शहनवाज खां, नजरूदीन खां, अदनान खां समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
मशरक महाराजगंज दुरौंधा रेलखंड पर पटना के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पूर्वोत्तर रेलवे के मशरक महाराजगंज दुरौंधा रेलखंड के विद्युतीकरण होने और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के तीसरी बार सांसद बनने के बाद यात्रियों को आस जगी थी कि अब राजधानी पटना के लिए बेहतर रेल सुविधा का लाभ मिलेगा। लेकिन तब भी इस रेलखंड पर एक पैसेंजर को छोड़ कोई भी मेमू ट्रेन का परिचालन नहीं किया गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चुनावी घोषणापत्र में मशरक महाराजगंज रेलखंड पर राजधानी पटना जाने के लिए मेमू ट्रेन चलाने की रखी थी। मशरक प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष व बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने कहां कि राजधानी पटना के लिए पहले भी सुबह में मेमू ट्रेन की मांग रखी गई थी।
जिसका समय सारणी सुबह 8 बजें से पहले पटना पहुंचने और शाम 6 बजें के बाद पटना से चलने की रखी गई थी और बहरौली में हाल्ट स्टेशन की मांग की बात रखी गई थी जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया था पर अब तक हाल्ट बनना तों छोड़िए एक मेमू ट्रेन नहीं चल पाई है। उन्होंने बताया कि मशरक महाराजगंज दुरौंधा रेलखंड के किसी भी रेलवे स्टेशन से राजधानी पटना की दूरी करीब 100 से 150 किमी है।
वहीं सभी स्टेशन महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में ही आते हैं तब भी सांसद के द्वारा इतनी बड़ी अनदेखी। जबकि हर दिन करीब हजारों यात्री बसों से उंचा किराया देकर यात्रा करते है। इनमें विधार्थी, सरकारी कर्मचारी, प्राइवेट कर्मचारी,फुटकर सामान लाने ले जाने वाले सहित पटना में एम्स, पीएमसीएच समेत निजी चिकित्सको से इलाज कराने वाले शामिल हैं। उन्होंने मांग किया की जल्द से जल्द दोनों मांगों को पूरा किया जाए जिससे इस बड़े इलाके के लोगों को फायदा हो।
68 पीस फ्रूटी पैक के साथ पिक अप जप्त, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी ख्जाहा गांव में थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिक अप को 68 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ जप्त किया है। थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि पुलिस गश्ती पर थी कि उसी दौरान गुप्त सूचना पर पिक अप बीआर 29 जीए 4791 को जांच के लिए रोका गया तब तक पिक अप चालक पिक अप छोड़ फरार हो गया।
जांच पड़ताल के दौरान पिक अप पर 68 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जो 12 लीटर हैं वहीं पिक अप ने एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिक अप को शराब के साथ जप्त कर लिया गया और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
हक दो वादा निभाओ अभियान को लेकर 21 अगस्त को भाकपा माले प्रखंड कार्यालय पर करेगा प्रदर्शन
जाम से सड़कों पर दिनभर रेंगती रहीं गाड़ियां, 10 मिनट की दूरी तय करने में लगा आधा घंटा
औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता, बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बक्सर का पीपी रोड का इलाका, मची भगदड़, इलाके में दहशत
रवींद्र हत्याकांड में पांच आरोपित पुलिस ने किया गिरफतार
गया में 50 हज़ार रूपये के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार