मशरक की खबरें : गुंडा परेड का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना परिसर में रविवार को गुंडा परेड का आयोजन कियास गया। अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के उपस्थिति में शुरू हुए गुंडा परेड में पंजी में शामिल थाना क्षेत्र के दर्जनों आरोपित शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दागी व्यक्तियों को सही तरीके से जीवन जीने की सलाह दी। उन्हें बताया गया है अच्छे चाल-चलन पर गुंडा पंजी से नाम हटाया भी जा सकता है। वहीं उन्होंने उपस्थित चौकीदारों को गुंडा पंजी में शामिल आरोपितों पर नजर रखने व न्यायालय से जारी 107 और 110 की नोटिस का तामिला कराने का निर्देश दिया।
जमीनी विवाद में मारपीट में दो घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के पिलखी गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायल मशरक के पिलखी गांव निवासी तजमुल खातुन और अलिराजा हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों ने बताया कि जमीन खरीदी फरोख्त में रूपये के लेन देन को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हो गई।
मशरक में फरार दो वारंटी के घर पुलिस ने किया कुर्की जप्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में दो फरार के विरुद्ध कुर्की जप्ती की। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बहरौली गांव निवासी हेमनारायण राय और सुंदर पति देवी के विरुद्ध न्यायालय ने कुर्की जप्ती का आदेश दे रखा था। इसको कुर्की जब्ती की कारवाई को पूरी किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड संख्या 280/95 में दोनों फरार चल रहे थे। जिसको लेकर न्यायालय ने उनके विरुद्ध कुर्की जप्ती का वारंट जारी कर रखा था। वारंट जारी होने के बाद भी समर्पण नहीं किया था। जिसके बाद कुर्की जप्ती का आदेश न्यायालय ने दिया। पुलिस के इस तरह की कार्रवाई से फरार चल रहे वारंटियों में भय ब्याप्त हो गया है।
यह भी पढ़े
भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण करना मेरा उद्देश्य है डॉ अरुण कुमार
एक्शन में पटना पुलिस, टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार, 5 गिरफ्तार
चोरी की तीन बाइक व 216 लीटर नेपाली शराब के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
शेख मझरिया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत