मशरक की खबरें ः होली एंजल्स स्कूल में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बड़हिया टोला गांव अवस्थित होली एंजल स्कूल में पटना से आयी मेडिकल टीम और गोला रोड स्थित डॉ राजा बाबू की मौजूदगी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान चिकित्सक डॉ राजा बाबू ने अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की। चिकित्सक व उनकी टीम ने एक-एक बच्चे की कान, आंख, नाक, तालू, स्किन आदि की बारीकी से जांच की। सभी बच्चों का वजन व लंबाई का भी सूची बनाई। स्वास्थ्य में गड़बड़ी से जुड़े बच्चों को दवा दी गई। इस बाबत चिकित्सक डॉ. राजा बाबू ने बच्चों से कहा कि स्वच्छ रहने से मनुष्य कई बीमारियों से बच सकता है। सभी अपने शरीर की सफाई पर विशेष ध्यान दें। भोजन के पूर्व व बाद में हाथ धोएं। प्रतिदिन शौच जाएं। नियमित स्नान करें।उन्होंने कहा कि बच्चे में छोटी उम्र से ही अच्छी आदतों को डालें। सूर्योदय के पूर्व ब्रह्मा मुहूर्त में जगकर व्यायाम का अभ्यास करें। सूर्योदय के पूर्व यदि प्रतिदिन व्यायाम करेंगे तो शरीर की ताजगी बनी रहेगी। खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा सभी विद्यार्थी बनाएं। विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा एक घंटी खेल के लिए भी समय निकालकर खेल का आनंद उठाएं। शरीर स्वस्थ रहेगा तो जीवन का सारा कार्य करने में आनंद आएगा। उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य से जुड़े़ कई टिप्स दिए। मौके पर प्राचार्य तौमस जौसफ ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन की तरफ से छात्रों के स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर शिक्षक इवान जलिन ग्रेस,बिटू कुमार,नीरज कुमार,विवेक कुमार,ममता कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
मशरक बड़ी मुसहर टोली में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी,2000 लीटर महुआ फास नष्ट
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने रविवार को अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मशरक थाना क्षेत्र के बड़ी मुसहर टोली गांव में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान तकरीबन दो हजार लीटर जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बड़ी मुसहर टोली में अवैध महुआ शराब चुलाई की जा रही है तो वरीय पदाधिकारियों को सुचित करते हुए एएलटीएफ के दारोगा मो फूलहसन ने साथ उक्त गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का धंधा किया जा रहा था जिसके लिए खेतों में गढ़े खोद और आस पास के जंगलों में प्लास्टिक के गैलनो में महुआ फास को छुपाकर रखा गया है जिसको निकाल नष्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज फरार हो गए। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यदि आपके आस पास कोई भी अवैध शराब बिक्री या बनाया जा रहा है तो उन्हें सुचना दें।
घर के अहाते से ट्रैक्टर चोरी, मशरक पुलिस से वाहन स्वामी ने लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के मशरक पश्चिम टोला निवासी राजकुमार सिंह पिता स्व रूपा सिंह के आवासीय परिसर में खड़े स्वराज ट्रैक्टर को शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई । परिवार वालो को इसकी जानकारी तब मिली जब रविवार की सुबह सो कर लोग उठे तो घर के पास ट्रैक्टर पर खड़ा नहीं मिला। घर के चारों तरफ एवं आस पड़ोस मोहल्ले में ट्रैक्टर की खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। ट्रैक्टर मालिक राजकुमार सिंह ने मशरक थाना में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर द्वारा ट्रैक्टर चोरी कर लेने का आवेदन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया गया। आवेदन मिलते ही थाना पुलिस के द्वारा इस मामले का जांच पड़ताल किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
क्यों मनाया जाता है विश्व रंगमंच दिवस?
छत्तीसगढ़ में बेटी के शव को कंधों पर उठाकर ले जाने को मजबूर हुआ शख्स,क्यों?
यूपी के ये मंत्री जो भाजपा में नहीं, पर सरकार में शामिल हुये.
भगवानपुर हाट की खबरें ः वार्ड अनुरक्षकों ने बैठक कर संगठन का किया गठन