मशरक की खबरें ः पंचायत चुनाव में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएसपी इंद्रजीत बैठा,सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन मौजूद थे।बैठक में प्रखंड के 15 पंचायतों में पंचायत चुनाव को लेकर चुनावी टकराहट को लेकर गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित किए जाने की बात कही गयी।इस बैठक में थानाध्यक्ष से उनके इलाके की प्रगति रिपोर्ट भी ली गई और इलाके में कानून व्यवस्था को बहाल करने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए गए।
पास्को एक्ट में फरार अभियुक्त की तलाश में मशरक थाना पहुची बंगाल पुलिस
पास्को एक्ट में फरार अभियुक्त की तलाश में बंगाल पुलिस मशरक पहुंची
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक थाना में मंगलवार को पास्को एक्ट में फरार अभियुक्त की तलाश में बंगाल पुलिस ने पहुंच थानाध्यक्ष राजेश कुमार से अभियुक्त की गिरफ्तारी को मदद मांगी। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में बंगाल पुलिस के साथ चमरिया गांव में अभियुक्त के नाना के घर छापेमारी की। मामले में बंगाल पुलिस दारोगा अनुराधा बनर्जी ने बताया कि परसा थाना निवासी सुरज भगत उम्र 20 वर्ष पिता दिनेश भगत जो बंगाल में किराने की दुकान चलाता है उसने वही पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया मामलेे में वहा प्राथमिकी दर्ज कर पास्को एक्ट के तरह कारवाई की जा रही है जिसकी गिरफ्तारी के लिए श्री रामपुर में छापेमारी की गई तो पता चला कि वहा अपने घर परसा आया है वहा पर छापेमारी के दौरान परिजनों ने बताया कि वह अपने नाना मशरक थाना क्षेत्र चमरिया गांव वृन्दा भगत के यहां हैं उसके नाना श्रीरामपुर में जूट की मिल में काम करते हैं। मौके पर छापेमारी के दौरान परिजनों ने बताया कि अभियुक्त यहां नही है। जांच-पड़ताल के बाद बंगाल पुलिस वापस चली गई
यह भी पढ़े
आईसीडीएस की राज्य स्तरीय पोषण की टीम ने किया केंद्र का निरीक्षण
कोविड वैक्सीनेशन महा- अभियान में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें: डीएम
देश में कोरोना से बड़ी राहत,नीचे पहुंचे नए मामले.