मशरक की खबरें : नगर पंचायत मशरक में चल रहे योजनाओं में भारी लूट,जांच की मांग
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत के द्वारा की जा रही विकास की योजनाओं में भारी धांधली की शिकायत पर जय बिहार फाउंडेशन के संजय सिंह, महेश्वर सिंह और सुरेंद्र सिंह समेत अन्य ने जांच की मांग की। वहीं जय बिहार फाउंडेशन के सदस्यों ने हनुमानगंज समेत अन्य इलाकों में चल रही योजनाओं का जायजा लिया। मौके पर महावीर चौंक पर मीडिया को बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में अलग-अलग योजनाओं के तहत सड़क,नाला, लाइट समेत अन्य कार्य कराया जा हैं
सभी कार्यों में भारी अनियमितता बरती जा रही है। नगर पंचायत की ओर से कार्य को टेंडर में न लाकर मनमाने तरीके से विभागीय कार्य शुभचितकों और वार्ड पार्षदों को देने, आउट सोर्सिंग कर्मचारियों में रिश्तेदारों की भर्ती व सफाई व्यवस्था में जबरदस्त धांधली की जा रही है वहीं शिकायत करने पर कोई भी सुधार नहीं हो पा रहा है।जय बिहार फाउंडेशन ने अभिलंब योजनाओं की जांच कर सुधार कर कारवाई की मांग की हैं। मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों ने बताया कि योजनाओं में गड़बड़ी की लिखित शिकायत ग्रामीणों के कार्यालय में दर्ज कराई गई है जिस पर जल्द ही जांच पड़ताल की जाएंगी। वहीं कुछ सड़कों और नाला निर्माण के भुगतान पर रोक लगाई गयी हैं।
पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक में नए सत्र में हुआ छात्रों का विद्या प्रवेश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरक के कक्षा एक के नव नामांकित बच्चों के लिए विद्या प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन 3 मई को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा दूसरी के बच्चों द्वारा नए बच्चों को तिलक लगाकर की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा और नवागंतुक अभिभावकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई।
इसके बाद प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के द्वारा बच्चों की शिक्षा में अभिभावक की भूमिका, विद्यालय में अनुशासन का महत्व, विद्या प्रवेश, साफ-सफाई आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्राथमिक संभाग के वरिष्ठ शिक्षक श्री अनिल कुमार शाह के द्वारा निपुण भारत तथा मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विषय को अभिभावक गण के सामने प्रस्तुत किया गया ।
इसी क्रम में प्राथमिक विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका कुमारी सुकृति के द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य तथा शिक्षा में अभिभावकों की भूमिका को स्पष्ट करते हुए उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई। कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा नवांगतुक विद्यार्थियों ने अपनी खुशी जाहिर की ।
कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के द्वारा विद्यार्थियों को विद्यालय से अवगत कराते हुए भेंट स्वरूप पेंसिल ,रबर तथा फल वितरित किए गए। अंत में बच्चों तथा अभिभावकों ने सेल्फी प्वाइंट के पास जाकर फोटो खिंचवाया तथा नए विद्यालय को लेकर वे सब खुश नजर आए। कार्यक्रम में अनिल कुमार शाह, श्रीमती कुमारी सुकृति, शैलजा सिंह, सुश्री उन्नति, जिमी चौधरी, रितेश कुमार इत्यादि शिक्षकों ने अपना योगदान दिया।
आपसी विवाद को लेकर मारपीट में 8 घायल , पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सिऊरी और तख्त टोला गांव में आपसी विवाद में जमकर मारपीट में 8 महिला पुरूष घायल हो गए। सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार किया।
सिउरी गांव से घायलों में 60 वर्षीय सिपाही महतो, 30 वर्षीय राजेन्द्र महतो,55 वर्षीय आशा देवी, 25 वर्षीय रौशनी कुमारी, 50 वर्षीय बाबूलाल महतो,30 वर्षीय मजेंद्र महतो और 35 वर्षीय मुनी देवी शामिल है।
वहीं तख्त टोला गांव में पड़ोसी के द्वारा शराब के नशे में गाली ग्लौज करने पर उसका विरोध करने पर मारपीट कर तख्त टोला गांव निवासी शिव रातों कुंवर पति स्व बदरी राम को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची इमरजेंसी 112 टीम ने मारपीट में आरोपी को हिरासत में ले लिया। थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
अग्निकांड पीड़ित 9 परिवारों को सीओ ने सौंपा मुवाअजा चेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के छपिया मुसहर टोली गांव में 9 अग्निकांड पीड़ितों को सीओ सुमंत कुमार ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मुवाअजा का चेक सौंपा। मौके पर शिक्षक संतोष सिंह, अंचल नाजिर मिथलेश कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि अंचल क्षेत्र के छपिया मुसहर टोली गांव में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से 9 लोगों का मकान जल गया था जिसमें सभी पीड़ित परिवार को 12 -12 हजार रुपए का चेक मुवाअजा के रूप में दिया गया। वहीं पहले तिरपाल और खाने का सामान दिया गया है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: नाला नहीं तो वोट नहीं, जब होगा नाला का निर्माण, तब ही करेंगे मतदान
एनडीए व इंडिया गठबन्धन से बड़ा है गौ गठबंधन
आय और संपत्ति में विषमता क्या है?
मार्च 2026 में फिर राममय होगा सीवान
महेंद्र बाबू लगभग एक दर्जन स्कूल कालेज की किया है स्थापना