मशरक की खबरें : स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्रतियोगिता परीक्षा में सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग , परिणाम 10 मार्च को
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौंक अवस्थित निजी कोचिंग सेंटर के परीक्षा हाल में स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023 के लिए मंगलवार को परीक्षा आयोजित की गई।
मौके पर स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर पुरस्कार 2023 के आयोजनकर्ता नवीन कुमार ने बताया कि उनके तरफ से प्रत्येक वर्ष मशरक प्रखंड समेत अन्य आस पास के प्रखंडों के छात्रों के लिए स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें निःशुल्क कोई भी छात्र भाग लेता है ।
इसके तहत प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया जिसका परिणाम 10 मार्च को आयोजित होगा जिसमें प्रथम श्रेणी में आने वाले छात्र को साइकिल से पुरस्कृत किया जाएगा वही और भी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 10 मार्च को सम्मान समारोह आयोजित कर उत्तीर्ण छात्र को पुरस्कृत किया जाएगा।
मशरक नगर पंचायत में चुनावी खर्च का ब्यौरा दें उम्मीदवार , तिथि घोषित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत चुनाव लडऩे के दौरान का होने वाले खर्च का व्योरा जमा करने के लिए तिथि की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। निर्वाची पदाधिकारी सह भूमी सुधार उप समाहर्ता रवि शंकर शर्मा ने मंगलवार को पत्र जारी करते हुए कहा की नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना चुनावी खर्च का लेखा-जोखा जमा करें।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को 10जनवरी से 25 जनवरी तक मनरेगा सभागार में चुनावी खर्चा का लेखा-जोखा प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। बताया गया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत चुनाव परिणामों की घोषणा के 30 दिन के भीतर प्रत्येक प्रत्याशी को अपना चुनावी खर्च का पूरा ब्यौरा जमा करना होता है, इसलिए चुनावी खर्च का लेखा-जोखा जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी है। यदि कोई भी प्रत्याशी निर्वाचन व्यय का लेखा जमा नही करनें पर संबंधित अभ्यर्थी पर बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 एवं आईपीसी की संगत धाराओं के तहत कारवाई की जाएगी।
मशरक के बंगरा में मिनीगन फैक्ट्री उद्भेदन में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर बंगरा गाँव मे निर्माणाधीन भवन में अबैध हथियार के निर्माण एवं बिक्री करने का खुलासा एसटीएफ बिहार पटना के पुलिस निरीक्षक स्ववेंद्र कुमार के नेतृत्व में सोमवार की सुबह हुई छापेमारी में हुई।एसटीएफ ने छापेमारी की सूचना देते हुए स्थानिय पुलिस को बुलाया।
प्रभारी थानाध्यक्ष मशरक पुलिस बल के साथ वहाँ पहुँचे।निर्माणाधीन मकान में अबैध हथियार बनाने का मिनिगन फैक्टरी की खबर सुन गांव वाले भी हतप्रभ हो गए, मकान के एक कमरे से 40 वर्षिय दिलीप कुमार भगत पिता बालदेव भगत को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने कराई से पूछताछ शुरू की तो उसकी निशानदेही पर मकान के गुप्त तहखाने से एक एक कर सात व्यक्तियों को बाहर निकाला गया।
जिसमें कमरूदीन 35 वर्ष, मो समीर 27 वर्ष, मो सोहराब 45 वर्ष, मो शौकत 30 वर्ष, सभी मुंगेर जिला के बरदह गांव के रहने वाले, विकास शर्मा 40 वर्ष ग्राम विसुनपुरा थाना परसा, प्रिंस कुमार उम्र 19 वर्ष ग्राम बंगरा,कुन्दन कुमार ग्राम सिसई थाना मशरक निवासी को गिरफ्तार किया गया।गुप्त तहखाने से सात निर्मित पिस्टल ,सात मैगजीन, सात अर्द्ध निर्मित पिस्टल, दो अर्द्ध निर्मित मैगजीन, अर्द्ध निर्मित बैरल सोलह, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, ग्रैंडर मशीन, रेती, लकड़ी का बेट, लोहा का मैगजीन, चौड़ा स्प्रिंग 25 पीस, कास्टिंग सोडा सहित हथियार बनाने का छोटा बड़ा औजार बरामद किया गया।
गिरफ्तार सभी की जेब से 34 हजार तीन सौ रुपया सहित 4 मोबाइल जप्त किया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष ने अवैध हथियार का निर्माण करने एवं क्रय विक्रय करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर सभी गिरफ्तार से गहन पूछताछ करने के बाद मंगलवार की दोपहर बाद छपरा न्यायालय भेजा गया।इधर मशरक थाना से काफी नजदीक के इलाक़े में तहखाने में चल रहे अवैध हथियार की मिनी फैक्टरी का उद्वेदन एसटीएफ द्वारा करने को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा है। वही ग्रामीणों में चर्चा है कि बिना मिलीभगत के इतने बड़े मिनी गन फैक्ट्री को चलाना असंभव है।
यह भी पढ़े
शीतलहर के साथ घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी,क्यों ?
रघुनाथपुर : टैक्टर के ठोकर से पम्पसेट मिस्त्री की घटनास्थल पर हुई मौत
कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
जोशीमठ:हमने अपने ही हाथों एक पवित्र देवस्थान ध्वस्त कर दिया है
लड्डू बाबू मरने वाले हैं” कहानी विद्रूप समय का यथार्थ है”~चंद्रकला त्रिपाठी
World Hindi Diwas 2023:विश्व हिंदी दिवस की असीम शुभकामनाएँ।
गोरेयाकोठी के गोपालपुर में दस साल की बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म का प्रयास