मशरक की खबरें ः जजौली में माँ कल्याणी दुर्गा देवी की प्रतिमा में हुआ प्राण प्रतिष्ठा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के जौली पंचायत के जजौली गांव में हो रहे है माँ कल्याणी दुर्गा देवी प्राण प्रतिष्ठतात्मक सह महायज्ञ के दूसरे दिन मण्डप प्रवेश के साथ-साथ माँ कल्याणी दुर्गा देवी का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा किया गया। यज्ञाचार्य पं सुरेंद्र उपाध्याय जी ने बताया कि माँ वो है जो अपने दसों हाथो में खड्ग, चक्र,गदा,बाण, धनुष,परिघ,शूल,भुशुण्डि, मस्तक और शंख धारण करती है। उनके तीन नेत्र है।
वो समस्त अंगों में दिव्य आभूषणों से विभूषित है। उनके शरीर कांति नीलमणि के समान है तथा वे दस मुख और दस पैरों से युक्त है। माँ अजन्मा है,माँ अनन्ता है,माँ शक्ति है। यज्ञाध्यक्ष ब्रिज सिंह ने बताया कि इस यज्ञ में काशी,आयोध्या, हरिद्वार, वृन्दावन आदि कई आद्यतिमक शहर साधु-संतो का आगमन हुआ है। बच्चों के मनोरंजन के लिए नाना प्रकार का खेल जैसे की झूला,ब्रेकिंग डांस,नाव आदि प्रकार का व्यवस्था किया गया है।
महिलाओं और पुरुषों के लिए प्रवचन का भी व्यवस्था किया गया है। जिसमे दूर-दराज से आये साधु-संतों के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है। वही पवन कुमार जी के मण्डली के द्वारा रामायण अंतर्गत कई तरहों की झांकी दिखाया जा रहा है। यज्ञ में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महेश सिंह आचार्य पप्पू बाबा,पं गोलू बाबा,पं राजू बाबा,पं प्रिंस मौनस, नवल सिंह,महेश सिंह,जयकिशोर सिंह,ललन मास्टर उपस्थित थे।
मशरक में मुकदमा उठाने को लेकर मां बेटी से मारपीट कर जख्मी किया
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक थानाक्षेत्र के नवादा गांव में पूर्व से चले आ रहे मुकदमा को उठाने को लेकर सोमवार के सुबह घर में घुस मां बेटी के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट की घटना प्रकाश में आया है। घटना के बाद पीड़िता अनु कुमारी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि सुबह लाठी डंडा एवम भाला लेकर बिरेंद्र ओझा, अखिलेश ओझा उस वक्त कातिलाना हमला किए जब मैं दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थी। आवाज सुनकर घर से मां आशा देवी बचाने आई तो उनके साथ भी मारपीट करते हुए कपड़ा फाड़ बेपर्द कर दिए लोग। इनलोगो द्वारा मेरे साथ पूर्व से हमेशा बदतमीजी किया जाता है जिस कारण पढ़ाई भी छोड़ दिया है। अब घर पर चढ़कर जान मारने की धमकी देते है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मशरक में पलानी में रखा दो लीटर देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के किशुनपुरा गांव में सोमवार को थाना पुलिस ने पलानी में रख शराब बेचने की सुचना पर छापेमारी करतें हुए दो लीटर देशी शराब को बरामद किया वही शराब बेच रहा धंधेबाज पुलिस बल को देख फरार हो गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी में झोपड़ी में रखा दो लीटर शराब बरामद किया गया वही धंधेबाज फरार हो गया फरार धंधेबाज किशुनपुरा गांव निवासी राकेश राम पिता स्व दुखन राम पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने सड़क किनारे खड़े ड्राइवर को मारा टक्कर,घायल सीएचसी में भर्ती
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर सोमवार को अज्ञात अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़े पिकअप ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। पिकअप ड्राइवर को घायलावस्था में इलाज के लिए बगल से गुजर रहे यदुमोर निवासी हेमन्त सिंह और बनसोही निवासी राजीव रंजन सिंह ने सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के मोरिया गांव निवासी स्व जगदीश साह का 50 वर्षीय पुत्र कपूरचंद साह के रूप में हुई। मामलेे में पिकअप ड्राइवर के साथ काम करने वाले ने बताया कि पिकअप को खड़ी कर पता पूछने के लिए सड़क किनारे खड़े थे कि अनियंत्रित अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। सीएचसी में ड्युटी पर तैनात चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।
यह भी पढ़े
शिक्षण संस्थानों में हिजाब प्रतिबंधित,क्या कहते हैं पुराने मामले?
हाईकोर्ट ने आनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने वाले प्रविधानों को किया रद,क्यों?
नवां पंजाब का संकल्प,डबल इंजन की सरकार करेगी विकास–पीएम मोदी.
बसंतपुर की खबरें – चुनावी रंजिश को ले , मारपीट कर रुपए ब चेन छीना 4 नामजद