मशरक की खबरें : सारण के मशरक में दो कमरे मेंं होती है 8 वीं तक पढ़ाई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार के सरकारी विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था किस कदर बदहाल है उसकी एक बयानगी सारण जिले के सरकारी विद्यालय में देखने को मिल रही है।मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव में राजकीय बुनियादी विद्यालय है।जहां दो कमरे में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की क्लास चलती है। दो कमरे में बैठे बच्चे कैसे पढ़ते होंगे, यह एक बड़ा सवाल है? इस विद्यालय में तकरीबन 239 बच्चों का नामांकन हैं, जिसमें करीब 150 बच्चे रोजाना विद्यालय आते है।
विद्यालय आने के बाद सभी वर्ग के बच्चे दो ही कमरे में बैठ जाते हैं । इस विद्यालय में दो और कमरे बने हुए हैं,लेकिन वह जर्जर स्थिति में है और ऊपर छत ही नहीं है । लिहाजा सभी कक्षा के छात्र-छात्राएं दो ही कमरे में बैठकर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं. क्लास रूम में छात्रों की ज्यादा उपस्थिति होने पर पर विद्यालय परिसर मे खुले आसमान का सहारा लिया जाता है ।
जबकि खुले आसमान के नीचे सूखे पेड़ की छांव में कक्षाएं संचालित होती है जो कि जान जोखिम मे डालकर बच्चे को बैठाया जाता है। ज्यादा बच्चे आने पर विद्यालय परिसर में सूखे पेड़ बनते है बच्चों के लिए कमरे ।वही सातवी कक्षा की छात्रा ममता कुमारी ने बताया हैं कि कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चे दो ही कमरे में बैठते हैं.
जिस कारण पढ़ाई में परेशानी होती है।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि हर वर्ग के लिए अलग क्लास रूम बनाया जाए. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को बैठने में काफी परेशानी होती है। दो ही कमरे में सारे बच्चे बैठते हैं।
बच्चे जब ज्यादा आते हैं तो पहली से पांचवी क्लास के बच्चों को खुले आसमान के नीचे बाहर सूखे पेड़ के नीचे पढ़ाई करवाई जाती है। वही वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों को इसी दो कमरे में पढ़ाया जाता है। पुराने भवन में दो कमरे हैं लेकिन इसकी दिवार जर्जर स्थिति में हैं और ऊपर छत भी नहीं हुआ है, जिस कारण वहां बच्चों को नहीं बैठने दिया जाता।
हरियाणा में हुए सड़क दुघर्टना में मशरक की युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के बेन छपरा गांव के युवक की हरियाणा में सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक बेन छपरा गांव निवासी धर्मदेव सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अमर कुमार सिंह हैं। मृतक का शव शुक्रवार को गांव पहुंचते ही परिजनों में मातम छा गया।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक हरियाणा के सोनीपत के यमुनानगर में प्लाई फैक्ट्री में काम करता था वहीं पर ड्यूटी से निकलते ही रोड पर ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की दो साल पहले ही शादी हुई है और एक 8 महीने की बच्ची हैं और दो भाईयों में बड़ा हैं उसी की कमाई से परिवार का भरण पोषण चलता है। शव का दाह संस्कार गांव में किया गया।
मशरक में लूटकांड का अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट कांड संख्या 216/21 में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी हैं। बताया गया कि लूट कांड में जांच के दौरान संलिप्त गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी देव कुमार उर्फ टाईगर पिता स्व सुरेश महतो जो फरार चल रहा था उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार पर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना में भी कांड संख्या 246/18 और 163/21 दर्ज हैं। गिरफ्तार को कागजी कार्रवाई करते हुए मंडल कारा छपरा भेज दिया गया। बताया गया कि लूट कांड संख्या डुमरसन के ही शम्भू साह के द्वारा दर्ज कराई गई हैं जिसमें उसने बताया हैं कि उनकी राजापट्टी कोठी पर प्रतिमा ज्वेलर की दुकान हैं वहीं से स्कूटी से घर डुमरसन आने के दौरान रास्ते में लूटपाट की गयी।
यह भी पढ़े
देश मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है-विधायक
संसद की सुरक्षा में चूक के ‘मास्टरमाइंड’ ललित झा को लेकर बड़ा खुलासा, पिता और भाई ने बताया ‘असली सच’
पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट मामले में दो गिरफ्तार, 16 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
सिसवन की खबरें : पंचायत उप चुनाव में तीन लोगों ने किया नामांकन