मशरक की खबरें :  विकास करने के नाम पर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख में तनातनी

मशरक की खबरें :  विकास करने के नाम पर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख में तनातनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर समेत पंचायतों में सरकार द्वारा बहती विकास की गंगा को आम आदमी तक पहुंचाने को लेकर मुखिया संघ और प्रखंड प्रमुख में तनातनी हो गई।

मौका था प्रखंड कार्यालय परिसर में मुखिया संघ के लिए पंचायती राज के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेनिंग के समय कुव्यवस्था उत्पन्न होने पर। हुआ यूं कि प्रखंड कार्यालय में महज प्रखंड के 15 पंचायतों के जनप्रतिनिधि मुखिया जी के लिए बैठने के लिए ठीक से व्यवस्था नहीं थी, नही जनप्रतिनिधियों समेत आम लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था है, ना ही शुद्ध पेयजल की और ना ही शौचालय की।

मुखिया संघ ने प्रखंड प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 60 दिन के अंदर शौचालय, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई तो मुखिया संघ के तत्वधान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाएगी।

 

ट्रक ने ऑटो में मारा टक्कर, पिता पुत्र समेत 3 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक महमदपुर एस एच 90 पर लखनपुर गोलम्बर के पास शनिवार को अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ऑटो में सवार पिता पुत्र समेत 3 घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए।

जहां घायलों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के राजवाड़ा हलीमपुर गांव निवासी मोजाहिर हुसैन का 19 वर्षीय पुत्र मोहम्मद स्वेब और स्व उस्मान मियां का 50 वर्षीय पुत्र मोजाहिर हुसैन,मोहाजिर हुसैन का 18 वर्षीय पुत्र कौशर अली के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

घटना में घायलों ने बताया कि वे पुराने टायरों की खरीद बिक्री करते हैं। उसी के लिए वे लिए वे लखनपुर गोलम्बर के पास अनियंत्रित ट्रक ने ओवरटेक के चक्कर में ऑटो में टक्कर मार दिया जिसमें वे सभी घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

 

यह भी पढ़े

महिला ने छह महीने से चल रहे ‘खेल’ से उठाया पर्दा,कैसे ?

शव के साथ डेढ़ साल, सूख गई लाश, अकड़ गईं हड्डियां, मां-बाप बोले-जिंदा है हमारा बेटा

बर्थडे पार्टी में युवक की गोली मारकर हत्या,पार्टी में गांव के युवक से हुई थी गाली-गलौज, आरोपी फरार

लोकमंथन-2022 में दुसरे दिन भी कई विषयों पर हुआ संवाद, विद्वानों ने रखे अपने विचार

Leave a Reply

error: Content is protected !!