मशरक की खबरें : स्वास्थ्य मेला में रोगो से बचाव व टीकाकरण की दी गई जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को लोगो की स्वास्थ्य रक्षा करने, स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार प्रसार व इसके लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने फीता काट और दीप प्रज्वलित कर किया। वही आगत अतिथियों का प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश समेत दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे। मेले में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से मरीज पहुंचे और डॉक्टरों से बीमारियों के बारे में बताकर सलाह ली वही जांच पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने बीमारी का इलाज किया और दवाईयों का वितरण भी किया।मेला में अलग अलग काउंटर बनाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई जिसमें कालाजार मलेरिया,टीवी, गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण और सभी तरह की जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गई वही स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड और हेल्थ आईडी बनानें का काउंटर भी लगा हुआ था। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष व मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,उप मुखिया पंकज सिंह, बीडीसी संजय सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बाबा बासुदेव सिंह बीएड कालेज में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम आयोजित,राजद विधायक बनें यजमान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के मुन्नी मोड़ अवस्थित बाबा बासुदेव सिंह मेमोरियल बीएड कालेज के नव निर्मित भवन परिसर का पूजा अर्चना और परिसर में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत बुधवार को भव्य पूजा अर्चना से शुरू हुई। आचार्य सुमन पांडेय ने यजमान बने बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह और धर्म पत्नी बबीता देवी की मौजूदगी में जल बोझी और विधिवत मंत्रोच्चार के बाद 24 घंटे के अखंड अष्टयाम की शुरुआत कराई। मौके पर छपरा पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,बीडीसी संजय सिंह, चुनमुन बाबा, मुखिया संघ अध्यक्ष व मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
डुमरसन ,चांदकुदरिया और गंगौली पंचायत में अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बुधवार को मशरक के तीन पंचायत में अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। डीएम सारण के निर्देश पर हुए जाच में जनवितरण , आंगनबाड़ी एवम नलजल योजना में भारी अनियमितता पाई गई। गंगौली पंचायत में अंचल निरीक्षक मो सैफुल्लाह रहमानी के साथ टीम को जांच में जनवितरण दुकानों की स्थिति काफी भयावह मिली। दुकान बंद होने के साथ सूचना पट्ट पूरी तरह खाली था। जांच दल ने जब ग्रामीण उपभोक्ताओं से बात की तो बताया गया कि माह में राशन यूनिट से एक किलो कम मिल जाता है । नल जल योजना पंचायत के लोगो के लिए अब भी सपना बना हुआ है । जाच दल से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में नल जल का काम पीएचडी के द्वारा आधा अधूरा कराया गया है जिस कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रमीणों को नही मिल पा रहा है। मनरेगा से सिर्फ लूट खसोट हुआ है । टीम 11 बजे दिन में विद्यालय जाच करने पहुची । समय सारिणी के मुताबिक स्कूल बंद हो गए थे । हालांकि स्कूल जाच का विभागीय निर्देश सुबह 8 बजे के पहले थे।उधर डुमरसन पंचायत में निर्धारित समय पर जाच करने पहुचे बीडीओ मशरक मो आसिफ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र की दयनीय स्थिति देख हैरत में पर गए । केंद्रों पर इक्के दुक्के बच्चे मिले। पोषाहार सहित अन्य योजनाओ का लाभ नही मिलने की बात लोगो ने बताया । यही हालात पीडीएस दुकानों की रही । पंचायतो में हुए 7 निश्चय एवम विकास कार्यो के सघन जाच की आवश्यकता बीडीओ ने बताया। चंदकुदरिया पंचायत में पहुचे वरीय उप समाहर्ता ने सभी बिन्दुओ पर बारीकी से जाच किया 7 निश्चय , स्कूल , आंगनबाड़ी की जाच से अधिकारी सन्तुष्ट नही दिखे।
दुमदुमा गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से झोपड़ी,भूसा भरा बेड़ी जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के दुमदुमा गांव में बुधवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने झोपड़ी समेत भूसा भरा बेड़ी को भी जलाकर राख कर दिया। अग्निकांड पीड़ित दुमदुमा गांव निवासी ईशु मिया हैं। घटना के बारे में मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जब तक घर के लोग चिल्लाते तब तक झोपड़ी समेत भूसा भरा बेड़ी जलकर राख हो गया। पलानी में रखा कपड़ा,खाने का सामान, अनाज समेत बेड़ी भरा भूसा जल कर राख हो गया। पीड़ित को जो भी सरकारी सहायता होगी दिलवाने में मदद की जाएंगी।