मशरक की खबरें : ओवरलोड बालू लदे ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा जाम, आने जाने वाले परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक के सड़क के बीचों गुल्ला टूटने से जाम लग गया। जिसमें आने जाने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
मामले में पता चला कि बालू लदा ओवरलोड ट्रक डोरीगंज से बनियापुर सहाजितपुर होकर वहां से मशरक होकर गोपालगंज की तरफ जा रहा था कि मशरक सहाजितपुर और छपरा सिवान एन एच 227 ए राम जानकी पथ के यदु मोड़ पर चौराहे पर सड़क के बीचों ट्रक का बालू ओवरलोड की वजह से गुल्ला टूट गया जिससे ट्रक मुख्य सड़क पर जाम लग गया।
सोमवार की सुबह की घटना होने की वजह से सुबह आवश्यक कार्य के लिए निकलें लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही सिवान की तरफ से पटना जाने वाली और पटना छपरा से सिवान जाने वाले ट्रकों, बसों और छोटी गाड़ियों को भी परेशानी उठानी पड़ी।
मशरक नगर पंचायत के छठ घाट होंगे चकाचक, सफाई अभियान तेज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को देखते हुए मशरक नगर पंचायत के सभी छठ घाट चकाचक होंगे।इसके लिए नगर पंचायत क्षेत्र के छठ घाटों पर सफाई कार्य शुरू करा दिया गया है। नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों के नेतृत्व में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छठ पूजा के पहले ही छठ घाटों की सफ़ाई का लक्ष्य रखा गया है। नगर पंचायत के घाटों पर युद्ध स्तर पर सफाई कार्य लगाया गया है।
नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों ने कहा कि लोक आस्था का छठ महापर्व हैं इसकी पवित्रता बनाए रखने के लिए नगर पंचायत के सभी छठ घाटों के लिए युद्ध स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाकर छठ घाटों की सफाई की जा रही है उन्होंने कहा कि सभी घाटों पर चूना, ब्लीचिंग का छिड़काव भी सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने नगर पंचायत के सुपरवाइजर समेत सफाई कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि नगर पंचायत के सभी छठ घाटों की सफाई में कोई कोताही बर्दास्त नहीं की जाएं। लोक आस्था के इस महापर्व के मनाने में व्रतियों व आम जनों को कोई परेशानी न हो। वही नगर पंचायत उप पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, वार्ड पार्षदों के द्वारा भी लगातार सफाई अभियान का निरीक्षण किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
जलवायु परिवर्तन के प्रति अनुकूलनशीलता को बढ़ावा देने की आवश्यकता क्या है?
डीप ओशन मिशन के प्रमुख स्तंभ से क्या तात्पर्य है?
भारत द्वारा एस-400 मिसाइल प्रणाली की खरीद का क्या महत्त्व है?
विज़न इंडिया@2047:जो भारत की आर्थिक वृद्धि में योगदान दे सकते हैं?