मशरक की खबरें : थाने में भूमी विवादों के निपटारे को लगा जनता दरबार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना परिसर में भूमी संबधी विवादों के निपटारे के लिए अंचल निरीक्षक महेन्द्र राम और बड़ा बाबू शशी कुमार की संयुक्त अगुवाई में जनता दरबार लगाया गया। अंचल निरीक्षक महेन्द्र राम ने बताया कि जनता दरबार में नया 3 मामला दर्ज कराया गया जिस पर कागजी जांच पड़ताल और विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत जारी करने के लिए रजिस्टर कर लिया गया वही पहले का पूर्व 2 मामला था जिस पर सुनवाई करते हुए 1 मामले का निष्पादन किया गया और एक मामले को जांच पड़ताल की जा रही है जिसको अगले जनता दरबार में निष्पादन कर दिया जाएगा।
मशरक में फुसनुमा मकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख, 4 मवेशी भी जलकर झुलसे
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में शनिवार की सुबह बिजली का शार्ट सर्किट लगने से फुसनुमा पलानी जलकर राख हो गई। जिसमे बंधे 4 मवेशी जल कर झुलस गये और साथ ही लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। अग्नि कांड पीड़ित की पहचान कवलपुरा गांव के वार्ड नंबर 07 का निवाशी रणधीर सिंह और धर्मेंद्र कुमार सिंह पिता स्व कृष्णानंद सिंह के रूप में हुई। मामले में पीड़ित ने बताया कि सुबह में आचनक से बिजली के शार्ट सर्किट से फुसनुमा पलानी में आग लग गई।
जिसमे 4 मवेशी बंधे हुए थे। सुबह में सभी लोग ठंड के कारण घर में सोए हुए थे। जब तक आस पास के लोग पहुंचते तब तक बछड़े की जलने से मृत्यु हो गई। बाकी तीनों गायों को ग्रामीणों की मदद से किसी तरह से बाहर निकाल लिया गया। मौके फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भेजकर आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग से जलने के कारण गायो की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पीड़ित ने बताया कि पलानी में राशन सामाग्री भी रखी गई थी जो जलकर पूरी तरह से खाक हो गई वही लाखों रुपए की संपत्ति भी जलकर राख हो गई।
मशरक प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता 20 एवम 21 जनवरी को।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता जनवरी के अंतिम सप्ताह में।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक में प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता प्राप्त निर्देश के आलोक में 20 एवम 21 जनवरी को कराने का निर्देश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी ने जारी किया । प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मशरक के अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन पूर्व में ही किया जा चुका है। ठंड के वजह से विद्यालय बंद होने की वजह से पूर्व निर्धारित तिथि को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता नही हो सकी थी। जबकि विद्यालय में तैयारी हो गई थी ।
कला संस्कृति एवम युवा विभाग बिहार द्वारा जारी खेल कैलेंडर के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता जनवरी के अंतिम सप्ताह में होना है।जिला खेल पदाधिकारी ,सारण रजनीश कुमार राय ने शारीरिक शिक्षा शिक्षको , विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी एवम शिक्षा विभाग के प्दाशिकारियो के साथ बैठक के बाद प्रखंड से जिला स्तर तक प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित की । जिसमे प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 24 जनवरी तक करा 25 जनवरी को खेल विधा का परिणाम एवम प्रतिभागियों का फॉर्म जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय छपरा में जमा कराना है। दक्ष खेल में एथलेटिक्स , कबड्डी , वॉलीबाल, खो खो , भारोतोलन , फुटबॉल , बैडमिंटन , हैंडबॉल , क्रिकेट , वूशु ,ताइक्वांडो , कुश्ती , योगा सहित अन्य खेल होना है।
यह भी पढ़े
भोजपुरी के प्रथम उपन्यासकार के घर पहुंची मॉरीशस की मेहमान डॉ.सरिता बुद्धू
Raghunathpur :कैफ क्रिकेट एकेडमी ने दिल्ली को 39 रनों से हराया
मानव का महाकाव्य है रामचरितमानस,कैसे?
भोजपुरी के प्रथम उपन्यासकार के घर पहुंची मॉरीशस की मेहमान डॉ.सरिता बुद्धू
जाति आधारित गणना की हुई समीक्षात्मक बैठक
सीवान में स्कूल परिसर पर पुलिस का अतिक्रमण,कैसे?