मशरक की खबरें : पोखर की अतिक्रमण पर चला जेसीबी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर पोखरे की जमीन पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर पक्का मकान निर्माण पर मंगलवार को जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया जो शाम तक सबको तोड़ जमींदोज कर दिया गया। आपकों बता दें कि पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखरे की जमीन पर जमे अतिक्रमण को उच्च न्यायालय पटना ने हटाने का आदेश जारी किया है उसी के आलोक में सीओ रविशंकर पांडेय, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा , अंचल निरीक्षक सैफुल्लाह रहमानी,अमीन विवेक कुमार, हल्का कर्मचारी अनूप कुमार दल बल के साथ पहुंच चैनपुर पोखरे की जमीन पर कब्जा कर वर्षों से बनाए गए अतिक्रमण को हटाया गया। बता दें कि प्रशासन की ओर से पहले ही अतिक्रमण हटाने को नोटिस निर्गत की गई थी वही माइक से प्रचार कर के भी जानकारी दी गई थी।इसके बावजूद लोगों ने इसका अनुपालन नही किया जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटाया। सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत सभी जल सोत्रो पर से उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत अतिक्रमण हटाया गया।
दो दिवसीय अखंड अष्टयाम को ले निकला भव्य कलशयात्रा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया गांव में ब्रहम स्थान के प्रांगण में मंगलवार को दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की भव्य शुभारंभ कलशयात्रा से शुरू हुई। यज्ञ मंडप में आचार्य विकास पाण्डेय, पुरोहित नागेन्द्र ओझा ने यजमान प्रभु राय और धर्मपत्नी तेतरा देवी की मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना कर कलश यात्रा की शुरुआत कराई जो गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए घोघाड़ी नदी घाट पहुंची और वहां विधिवत मंत्रोचार के बाद कलश में जल बोझी कर पुनः यज्ञ स्थल आकर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत हुई। वही दो दिवसीय अखंड अष्टयाम से गांव समेत आस पास के इलाकों का माहौल भक्तिमय हो गया है। शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा, बैंड-बाजे, नवरंगी पताका आदि को शामिल किया गया। इस दौरान भक्तिमय माहौल के बीच निकली कलश शोभा यात्रा में लाल पीले परिधान से सुशोभित कन्या व भक्तों ने भगवती मां काली, मां दुर्गा व भोले शंकर के जयकारे लगाते रहे।
मशरक के डुमरसन में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर,दो घायल सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार
मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन सोनार पट्टी में मंगलवार को बाइक सवार भाई बहन को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी बली किशोर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और 22 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि प्रिस की तबीयत खराब थी उसी के सिलसिले में इलाज के लिए बाइक पर सवार होकर छपरा चिकित्सक के यहां जा रहे थे कि अनियंत्रित ट्रक ने ट्रक मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए।
यह भी पढ़े
नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए सारण जिला में निर्धारित स्थल पर होगी मतगणना