मशरक की खबरें : लाखों की ज्वेलरी समेत नगदी चोरी, ज्वेलरी बरामद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में मकान में कमरे का ताला तोड़ चोरों के द्वारा लाखों रूपए की सोने चांदी की ज्वेलरी और नगदी चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया हालांकि मौके पर थाना पुलिस ने दूसरे ही दिन चोरी की गयी सामानों से कुछ सामानों को बरामद कर लिया है।
घटना 5 जुलाई की बताई जा रही है। मामले में कर्ण कुदरिया गांव निवासी अंकित कुमार पिता नवल ठाकुर ने बताया कि सभी परिवार खाना खाकर छत पर सो रहे थे कि नीचे कमरें का दरवाजा तोड़ कमरें में रखें गोदरेज के आलमीरा को तोड़ उसमें रखें सोने चांदी की ज्वेलरी 1 मंगलसूत्र ,2 जिवतिया,2 कान का टाप,2 हनुमानी लाकेट,2 अंगूठी,3 नाक में का,2 पायल चांदी का,5 चांदी का सिक्का समेत 2 लाख 63 हजार नगदी चोरी कर ली गई।
वही चोरों के द्वारा भागने के क्रम में ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाने पर उन्होंने देखा कि उसी गांव के विवेक कुमार पिता रविन्द्र राय और प्रिस कुमार पिता गुड्डू साह बैंग लेकर भाग रहें हैं और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी में रविन्द्र राय पिता स्व मुगल राय के घर के बगल पलानी से चोरी गये सोने चांदी के कुछ ज्वेलरी बरामद किए गए। जिसमें 1 मंगलसूत्र,2 अंगूठी,2 कान की बाली,2 हनुमानी लाकेट,1 जोड़ा जिवतिया,1 जोड़ा कान का टाॅप,5 चांदी का सिक्का शामिल हैं। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर नामजद चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
कर्ण कुदरिया गांव में सरकारी विधालय में चोरी, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में प्राथमिक विद्यालय कर्ण कुदरिया उतर टोला में अज्ञात चोरों के द्वारा विधालय में चोरी करने का मामला सामने आया। मामले में विधालय प्रधानाध्यापक गुलाम सरवर ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा विधालय के कमरे का ताला काट आलमीरा तोड़ चोरी करने का मामला सामने आया।
चोरों द्वारा सभी रजिस्टर,खाना बनाने वाला 2 डेक, 1 तसला,गैस सिलेंडर और चूल्हा, 4 सेलिंग पंखा,चावल 3 क्विंटल 15 किलों और छात्रों के पठन सामग्री चोरी कर ली गई। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
मशरक दलित टोला में आग लगने से घर जलकार राख
सीवान : सड़क हादसे में हुसैनगंज थाना में पदस्थापित ASI की मौत
ERSS सेवा में बिहार का यह जिला बना नंबर 1, जरूरतमंदों को सबसे जल्द मिलती है मदद
बिहार का अनोखा गांव: यहां 40 घरों में है होम्योपैथ का डॉक्टर, दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं लोग
राजगीर मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश कुमार
शंकराचार्य जी महाराज के आह्वान पर शिवभक्त ने शिवलिंग समर्पित किया
क्या है क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट?