मशरक की खबरें : एक सप्ताह से आतंक मचा रखें बंदर को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक के लखनपुर और पानापुर के मठिया गांव की सीमावर्ती इलाकों में पिछले दो सप्ताह से एक बंदर आतंक मचा रहा था। उसने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
ग्रामीणों की सुचना पर जिला वन विभाग के रेंजर ने मशरक वन विभाग के फौरेस्टर लव कुमार राय को अविलंब बंदर को पकड़़ने के निर्देश दिए।जिले से मिले आदेश के आलोक में फौरेस्टर लव कुमार राय ने वन अधिकारी मलय कुमारी के साथ रमण सिंह,दशई राय समेत कर्मचारियों को लेकर लगभग पांच घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बंदर को पकड़ा गया।
दो सप्ताह से आंतक मचा रहे बंदर ने मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर और पानापुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव के दर्जनों लोगों को अपना निशाना बनाया। मौके पर वन उप परिसर पदाधिकारी मशरक दक्षिणी मलय कुमारी ने बताया कि मशरक और पानापुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती दो गांवों में एक बंदर ने आतंक मचा रखा था जो ट्रैक्टर ट्राली और बाइक सवार पर विशेषकर हमला कर काट कर घायल कर देता था मौके पर ट्रैक्टर ट्राली के साथ पिजरा लेकर पहुंच उसे केले का लालच देकर पिंजरे में बंद कर दिया गया।वही उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा।
मशरक के गंगौली पैक्स में होगा 13 दिसम्बर को पैक्स चुनाव के लिए मतदान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के गंगौली पैक्स चुनाव के लिए गुरूवार को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीसीओ पप्पू कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के गंगौली पैक्स में पैक्स चुनाव होना है जिसके लिए 24 नम्बर से 30 नवम्बर तक नामांकन पत्र मिलेंगे। नामांकन पत्र 1 और 2 दिसम्बर को प्रखंड कार्यालय परिसर में पूरी सुरक्षा में ली जाएंगी। वही 13 दिसम्बर को पैक्स के 856 वोटर दो बूथों पर मतदान करेंगे। वही मतदान तिथि के ही शाम में काउंटिंग कर नतीजे घोषित कर दिए जाएगा। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरफ पुलिस सुरक्षा में होंगे।
मशरक के प्राचीन राम जानकी शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम की हुई शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना परिसर में अवस्थित प्राचीन राम जानकी शिव मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को 24 घंटे के अखंड अष्टयाम विधिवत पूजा अर्चना कर शुरू किया गया।ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम की शुरूआत की गई है। विश्व कल्याण के लिए आयोजित अष्टयाम को लेकर गांव के युवकों में काफी उत्साह है। मंगलवार की शिव मंदिर के प्रांगण में आचार्य राघो पांडेय की मौजूदगी में यजमान बिजु सिंह और धर्म पत्नी मंजू देवी की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोचार के बाद पूजा-अर्चना कराकर अखंड अष्टयाम की शुरूआत करायी गई। मौके पर महिलाओं के भक्तिमय गीत से माहौल भक्तिमय हो गया। हरे राम हरे कृष्ण का गायन 24 घंटे तक कर्णप्रिय गीत संगीत के माध्यम से शुरू किया था। ग्रामीणों ने भी अखंड कीर्तन में गायन किया। मौके शिव मंदिर के पुजारी टुन्ना पांडेय ने कहा कि अखंड अष्टयाम का आयोजन क्षेत्र में अमन चैन, ग्रहों की शांति, उन्नति एवं समृद्धि के उद्देश्य के साथ किया गया। मौके पर शिव मंदिर संरक्षक चन्द्रमा सिंह, आदित्य नारायण सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य नन्द किशोर सिंह,छठू राम, अखिलेश तिवारी, विरेन्द्र तिवारी, मुकेश सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह, जयनारायण तिवारी, कन्हैया तिवारी समेत दर्जनों भक्त मौजूद रहे।
मशरक में एस एच-73 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार चाचा भतीजा को रौंदा,भतीजा की मौत,चाचा घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर मुन्नी मोड़ के पास इंडेन गैस एजेंसी के सामने बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौद दिया। जिसमें एक युवक की सीएचसी में मौत हो गई। मृतक युवक तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली यादव टोला गांव निवासी राम बाबू राय का 18 वर्षीय पुत्र रितेश राय हैं वही घायल उसी का पड़ोसी मोतीलाल राय का 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार राय हैं। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह और डुमरी छपिया मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश राय की मदद से सड़क दुघर्टना से अवरूद्ध एच एच-73 पर आवागमन चालू कराया। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से मशरक बाजार से वापस घर जा रहें हैं थे कि मुन्नी मोड़ के पास तरैया की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला जिसमें दोनों घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया वही ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और जांच-पड़ताल शुरू कर दी हैं। मृत घोषित करते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा हैं और इंटर की पढाई कर रहा है।वही परिवार का बेहद ही गरीब परिवार हैं पिता पंजाब में धागा फैक्ट्री में नौकरी कर परिवार चलातें हैं।
मशरक के राजापट्टी रेलवे ढाला पर बैरियर में ट्रक ने मारा टक्कर, आवागमन बाधित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थावे छपरा रेलखंड पर मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर राजापट्टी रेलवे ढाला पर बुधवार को बालू लदे ट्रक ने बंद रेल ढाला के बैरियर में टक्कर मार दी जिससे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया वही टक्कर से बैरियर उठाने वाला लीवर जाम हो गया जिससे घंटों एस एच-73 पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की जाम लग गयी। मौके पर रेलवे के टेक्निशियन ने पहुंच रेल ढाला बैरियर को ठीक कराया और आवागमन चालू कराया। मौके पर ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मचारी ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के आने के दौरान ढाला पर आवागमन बंद करने के लिए ढाला को बंद कर दिया गया था तभी छपरा की तरफ से बालू लदा ट्रक ने बैरियर में टक्कर मार दी जिससे बैरियर जाम हो गया जिसे टेक्निशियन को बुला कर ठीक कराकर आवागमन को चालू कराया गया।
मशरक में 21 लीटर शराब होम डिलीवरी देने के दौरान पुलिस ने पकड़ा, धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने बुधवार को दक्षिण टोला नट टोली में छापेमारी करतें हुए साइकिल से 21लीटर होम डिलीवरी देने जा रहे अवैध शराब को दबोच लिया पर धंधेबाज मौके से फरार हो गया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुचना मिली कि अवैध शराब की खुदरा बिक्री के लिए साइकिल से होम डिलीवरी होने वाली है जिसमें टोह लगाकर छापेमारी की गई पर पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज साइकिल पर लदी शराब छोड़कर फरार हो गया। साइकिल पर टोटल 21लीटर देशी शराब हैं। साइकिल पर जप्त शराब को कब्जे में ले कर जांच-पड़ताल की गई तों पता चला कि शराब कन्हैया नट पिता स्व गुलाब नट,सुशीला देवी पति शंकर नट,भागमति देवी पति शत्रोहन नट सभी दक्षिण टोला नट टोली के निवासी हैं और शराब होम डिलेवरी करतें हैं मामलेे में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें
मशरक की खबरें : एक सप्ताह से आतंक मचा रखें बंदर को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद
जनमानस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि बिल वापस लिया : संसद रूढ़ी
सीवान में अभिमन्यु सिंह ने भरौली पंचायत के लिए जेल से आकर किया नामांकन.
श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर का 13 दिसंबर को पीएम करेंगे लोकार्पण.
गरीबों के कल्याण की भावना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय में रहता है–अश्विनी चौबे.
गेहूं-धान की खेती क्यों है प्रकृति व किसानों के लिए नुकसानदेह.