Breaking

मशरक की खबरें :  चिराग पासवान का लोजपा कार्यकर्ताओं ने  किया भव्य स्वागत

मशरक की खबरें :  चिराग पासवान का लोजपा कार्यकर्ताओं ने  किया भव्य स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का पटना से सिवान जिला के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से मृत हुए मृतकों के परिजनों से मिलने जाने के क्रम में मशरक महाराणा प्रताप चौक के समीप लोजपा पार्टी के मशरक प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं मशरक नगर पंचायत लोजपा पार्टी के नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।

आपको बताते चलें कि बिहार में भले ही सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार सरकार ने पूरे बिहार में शराबबंदी कानून लागू कर दिया हो। लेकिन बिहार प्रदेश में विभिन्न जिलों में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या को देखकर शराबबंदी कानून पर आवाज उठना लाजमी है। महज एक माह पहले सारण जिला में जहरीली शराब पीने से लगभग 100 की संख्या में लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

महज 5 दिन पहले सिवान जिला के नवीगंज प्रखंड के बाला गांव में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मृत्यु हो जाने से प्रशासन की कान खड़ा हो चुका है । इस कांड की जायजा बिहार प्रदेश के डीजीपी पहुंचकर ले चुके हैं। घटना की जानकारी पर मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए चिराग पासवान घटनास्थल पर जाने के क्रम में पत्रकारों से लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे शराब पीकर मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आएगी, क्योंकि सरकार के द्वारा सुनियोजित तरीका से जहरीली शराब के माध्यम से लोगों को मौत के घाट उतारा जा रहा है।

इस घटना से मुख्यमंत्री को शर्म करते हुए अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, मुख्यमंत्री जी पूरे बिहार प्रदेश में समाधान यात्रा पर हैं। लेकिन बिहार की जनता की समस्याओं का उनसे समाधान नहीं हो पा रहा है। अरे समाधान करना ही है तो उन परिवारों से मुख्यमंत्री आकर मिलें, जिनका परिवार जहरीली शराब के कारण बर्बाद हो चुका है। स्वागत करते समय मुख्य रूप से समाजसेवी पप्पू कुमार सिंह, सोनू कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, बंटी कुमार सिंह, जमादार राय, सुमित सिंह गोल्डी , पिंटू कुमार साह के साथ-साथ लोजपा पार्टी के बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ‌

 

जनता दरबार आयोजित कर भूमी विवादों का हुआ निपटारा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना परिसर में भूमी संबधी विवादों के निपटारे के लिए राजस्व पदाधिकारी श्वेता श्री एवं शशी कुमार और जमादार प्रमोद कुमार की संयुक्त अगुवाई में जनता दरबार लगाया गया। राजस्व पदाधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि जनता दरबार में नया 2 मामला दर्ज कराया गया जिस पर कागजी जांच पड़ताल और विपक्षी पार्टी को नोटिस निर्गत जारी करने के लिए रजिस्टर कर लिया गया वही पहले का पूर्व 9 मामला था जिस पर सुनवाई करते हुए नया,पुराना कुल मामला ग्यारह मामले को जांच पड़ताल की जा रही है जिसको अगले जनता दरबार में निष्पादन कर दिया जाएगा।

 

 

बीडीसी सदस्य के भाभी की मुंबई में निधन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी और कर्ण कुदरिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह की भौजाई की मुंबई के टाटा हाॅस्पीटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक रेखा देवी पति मनोज सिंह कैंसर रोग से पीड़ित थी। मामले में पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह ने बताया कि वे बीते कुछ महीनों से कैंसर रोग से पीड़ित थी जिसके चलते उनका इलाज टाटा कैंसर हाॅस्पीटल मुंबई में चल रहा था जहां उनकी मौत हो गई।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। वही उनके निधन पर शोक सभा का अयोजन किया गया। वही शोक व्यक्त करने वाले में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि

अशरफ अली,शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह, कुमार प्रमोद, ठेकेदार जे के सिंह, तारकेश्वर सिंह, अब्बास हुसैन, प्रशांत सिंह, सुशील सिंह, आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा,शशी भूषण सिंह समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया।

 

सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को मेले सा माहौल रहा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के आदेशानुसार सभी सरकारी स्कूलों में वर्ग-6 मे अभिभावक-अध्यापक की बैठक आयोजित हुई। इसमें अभिभावकों ने रुचि के साथ भाग लिया और बच्चों के स्कूल से जुड़ी गतिविधियों के बारे में जानकारी चाही। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया।

अभिभावकों ने स्कूल प्रार्थना सभा का अवलोकन किया। अभिभावकों से परीक्षा में छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त रखने एवं अच्छी तैयारियों के लिए प्रेरित करने के लिए संवाद हुआ और परीक्षा की तैयारी में सहयोग देने पर चर्चा की। साथ ही परीक्षा में छात्राओं की उपस्थिति स्कूल में सुनिश्चित करने पर बात हुई।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में वर्ग-6 में अभिभावक-शिक्षक गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों के द्वारा बच्चों की प्रगति रिपोर्ट को अभिभावकों के समक्ष रखी गई। कमजोर छात्राओं के अभिभावकों से अलग से गहन चर्चा की गई। बैठक शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने बच्चों को निर्धारित समय पर स्कूल ड्रेस में विद्यालय भेजने तथा अपने बच्चों को पढाई के प्रति प्रेरित करने की बात बताई गयी।

यह भी पढ़े

संस्कृत को आधिकारिक भाषा क्यों नहीं बनाया जा सकता-पूर्व सीजेआई बोबडे

भागवत कथा श्रवण मात्र से पाप से मुक्ति मिलती है – राधिका किशोरी

मांझी की  खबरें :  सेवा निवृत शिक्षका को दी गयी विदाई 

कमजोर आदमी जाकर करते हैं तीर्थों में प्रार्थना: अखिलेश मणि

Leave a Reply

error: Content is protected !!