मशरक की खबरें : गोपाल वाड़ी गांव में सांस्कृतिक मंच का मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी ने किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के गोपाल वाड़ी गांव में कौलेश्वरी पोखरा के प्रांगण में नेटूआ वीर बाबा के आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच का उद्घाटन मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह, एसडीओ छपरा संजय राय और डीएसपी मढ़ौरा नरेश पासवान ने फीता काट किया। मौके पर जदयू नेता कामेश्वर सिंह, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, भाजपा नेता अजीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, राकेश महंथ,उदय सिंह,रौशन मुखिया,संजय आर्मी, राजेन्द्र सिंह मोड़ मालिक,विनय सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
आपकों बता दें कि 9 दिवसीय अखंड अष्टयाम और महायज्ञ के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भोजपुरी गायक गोलू राजा और अदिती राज ने अपने गायन से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं दर्शक रात भर भोजपुरी गीतों पर झूमते नजर आएं। इस मौके पर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी सौहार्द, भाईचारा व मिल्लत का वातावरण कायम होता है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से साधन ही नहीं बल्कि इससे मानसिक व बौद्धिक विकास भी होता है। मौके पर मशरक थाना पुलिस दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहीं। वहीं उद्घाटन समारोह में सम्मानित दर्जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वर्ण व्यवसाई की बाइक की डिक्की तोड़ 10 लाख की ज्वेलरी चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के डुमरसन पोखरा शिव मंदिर के प्रागण में स्वर्ण व्यवसाई की बाइक की डिक्की तोड़ 10 लाख की रूपये की सोने चांदी की ज्वेलरी से भरा झोला चोरी करने का मामला सामने आया है। स्वर्ण व्यवसाई मनोज साह पिता स्व राजनाथ साह गांव डुमरसन बंगरा निवासी ने बताया कि बड़वाघाट बाजार पर उनकी सोने चांदी की दुकान हैं।
वे शाम में दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे वहीं झोला में दुकान का चांदी का पायल तीन किलो,सोना 80 ग्राम चांदी का पुराना ज्वेलरी 700 ग्राम और 52 हजार नगदी के साथ दुकान की चाभी के साथ दुकान का खाता बही था। रास्ते में डुमरसन पोखरा शिव मंदिर के परिसर में बाइक खड़ी कर जैसे ही मंदिर में पूजा कर वापस आया तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है और झोला चोरी कर लिया गया है।
घटना 24 जुलाई की शाम की बताई गई। उन्होंने थाना पुलिस को सूचना देकर लिखित आवेदन दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने कहा कि अगल बगल के दुकानों की सीसीटीवी कैमरे में दो बाइक सवार मुह बांधे संदिग्ध दिख रहे हैं।
यह भी पढ़े
समाजवादी पार्टी ने माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष का पद देने का लिया फैसला
दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज
सारण पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष छापामारी अभियान में कुल 63 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा पटना, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को उतारा मौत के घाट
मन कीबात@ पेड़ लगाने के अभियान से जुड़ें देशवासी- पीएम मोदी