मशरक की खबरें : अपराध नियंत्रण के लिए मशरक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर सोमवार को थाना परिसर के सामने सड़क पर और दूसरे जगहों पर पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। सघन वाहन चेकिंग अभियान में दुपहिया व चार पहिया वाहन के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच की गई ।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सारत एसपी के निर्देश पर दुर्गा पूजा पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। लोग वाहन का कागजात साथ लेकर चलें। अभियान में जमादार सुमन कुमार सहित जवान शामिल थे।
मशरक में घरों और मंदिरों में कलश स्थापना के साथ पूजी गई मां शैलपुत्री
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मां शक्ति की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि सोमवार से शुरू हो गया है। मशरक नगर पंचायत क्षेत्र और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक दिन पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। नगर पंचायत से लेकर गांवों में प्रमुख देवी मंदिरों को सजाया गया है।वही परिसर में चुनरी, नारियल, पूजन सामग्री आदि की दुकानें सजकर तैयार हैं।
पंडालों, घरों और मंदिरों में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर जगत जननी आदि शक्ति दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर भक्तों और आचार्यों ने सप्तशती का पाठ आरंभ किया।
नवरात्र के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान आदि कर नौ दिवसीय व्रत आरंभ करते हुए फूलमाला, नारियल,चुनरी आदि अर्पित कर सुख शाति व समृद्धि की कामना की। इस वर्ष नवरात्रि पूरे नौ दिन की होगी। चार अक्तूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा, लेकिन घरों और पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन पांच अक्तूबर को होगा। इसी दिन नौ दिनों तक उपवास रखने वाले श्रद्धालु व्रत का पारण भी करेंगे।
दुर्घटना में दो घायल,सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में सोमवार को बाइक दुर्घटना में दो शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां घायलों की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। चैनपुर गांव में बाइक दुर्घटना में बनियापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर गांव निवासी हीरालाल सिन्हा की 40 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह अपने पिता के यहां आई थी वही से बाइक पर सवार होकर बनियापुर घर जा रही थी कि चैनपुर गांव में बाइक दुर्घटना में घायल हो गई।
वहीं दक्षिण टोला गांव में बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान दक्षिण टोला गांव निवासी जितेंद्र साह का 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर गर्भ निरोधक साधनों के प्रति किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार को विश्व गर्भ निरोधक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान पहुंचे लाभार्थियों को गर्भनिरोधक साधनों के बारे में जागरूक किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गर्भ निरोधक साधनों के जागरूकता के लिए जिला स्वास्थ्य समिति और एफआरएचएस के तरफ से कैम्प का विधिवत फीता काट कर डॉ डीएनपी सिन्हा, डॉ अनंत नारायण कश्यप ने किया।
मौके पर जितेन्द्र महाराज, नर्स ब्यूटी कुमारी,लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार, एएनएम निशा रानी मौजूद रहीं। डॉ डीएनपी सिन्हा ने बताया कि कि गर्भ निरोधक दिवस को मनाने की शुरुआत 26 सितंबर 2007 में की गई थी तब से हर साल इस दिवस को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लाभार्थियों को स्वास्थ्य के साथ-साथ परिवार कल्याण के प्रति जागरूक किया जाना है ताकि परिवार नियोजन के साधनों का समय पर उपयोग करते हुए जनसंख्या स्थिरीकरण में सहयोग हो सके व अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रह सके।
मौके पर डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि बेहतर और खुशहाल परिवार के लिए बच्चे कम से कम होने चाहिए जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा, अच्छा पौष्टिक भोजन और सभी का बेहतर स्वास्थ्य रहेगा इसके लिए पुरुष और महिला नसबंदी जरूरी है।
यह भी पढ़े
पानापुर में मृत शिक्षकों के परिजनों को दी सहयोग राशि
पुलिस के जवान ने ही स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूटा, सारण पुलिस ने मामले का किया उद्भेदन
डगमगाते कदमों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 3 और 5 अक्टूबर को
गंदगी और अतिक्रमण की भेंट चढ़ा दरौली प्रखंड का यह पोखरा
भगवानपुर की खबरें : एम डी एम में गड़बड़ी की शिकायत की जांच में पहुंची बी ई ओ
सिधवलिया की खबरें : गंडक में मां को बचाने गए बेटा डूबकर हुआ लापता
लोकमंथन अपने परिवेश के बारे में सोचने के लिए एक मंच प्रदान करना है,कैसे ?
जदयू जिला के सभी प्रखण्ड मुख्यालय पर चलायेगा सतर्कता एवम जागुरुकता अभियान