मशरक की खबरें : अग्निपथ वापसी को लेकर विपक्षी विधायको के विधानसभा में धरना को लेकर मशरक थाना पुलिस सतर्क
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
केंद्र सरकार की तरफ से लागू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में लगातार सियासी बवंडर देखने को मिल रहा है। विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान लगातार विपक्ष ने अग्निपथ वापसी को लेकर प्रदर्शन और हंगामा किया हैं बुधवार को विधानमंडल परिषद में विपक्षी विधायकों की तरफ से धरना का कार्यक्रम रखा गया है।
जिसको लेकर पटना के सटे जिलो पर पुलिस सतर्कता पर विशेष नजर रखी गयी हैं। बुधवार को मशरक थाना क्षेत्र के एसएसबी जवानों की मौजूदगी में थानाध्यक्ष राजेश कुमार अलर्ट में तैनात रहे।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि किसी भी उपद्रव से निपटने के लिए थाना पुलिस तैयार है वही ज़िले से दंगा निरोधक दल भी तैनात किया गया है।
अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार को मारा टक्कर, वृद्ध घायल सदर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए एक वृद्ध को भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान तरैया थाना क्षेत्र के छपिया बिन टोली गांव निवासी स्व दीना राम का 60 वर्षीय पुत्र जौरतन राम के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने घायल वृद्ध का प्राथमिक उपचार किया वही उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल वृद्ध के परिजनों ने बताया कि वृद्ध साइकिल पर सवार होकर मशरक से दवा खरीद वापस घर जा रहे थे कि गलिमापुर के पास अनियंत्रित बस ने ओवरटेक करने के दौरान साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार फरार हो गया वही घायल को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।
आइसक्रीम पार्लर के ठेले से युवक को लगा बिजली का करेंट, अस्पताल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर बुधवार को बिजली के आइस्क्रीम ठेले को चार्ज करने के दौरान बिजली का करेंट लगने से युवक को अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान पदमौल गांव निवासी प्रदीप साह का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि यदु मोड़ पर आइसक्रीम के ठेले को बिजली से चलाकर ठंडा किया जा रहा था कि उसी दौरान ठेले में बिजली का करेंट प्रवाहित होने लगा जिसे आइसक्रीम बेचने वाले युवक के द्वारा जैसे ही छुआ बिजली का जोरदार करेंट लग गया जिससे वह अचेत हो गया।
यह भी पढ़े
बिहार में आफत की बारिश व वज्रपात से दो दिन में 29 लोगों की मौत.
बिहार के शिक्षा मंत्री का ऐलान, 83300 शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती.
कुपोषित बच्चों के समुदाय आधारित प्रबंधन को जिले की आंगनबाड़ी व आशा कर्मियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
ग्रामीण क्षेत्रों की एएनएम, जान जोखिम में डालकर देती हैं स्वास्थ्य सेवाएं