मशरक की खबरें : खनन एवम परिवहन विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर बालू लदे 20 ट्रक किया जब्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक – महमदपुर एस एच 90 पर राजापट्टी गोलंबर के पास खनन एवम परिवहन विभाग के संयुक्त छापेमारी में अवैध बालू लदे 20 ट्रक जब्त किया गया। सीओ मशरक एवम थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा के मौजूदगी में हुई इस कारवाई में सभी ट्रक चालक फरार हो गए ।
जब्त ट्रक में 12 ट्रक 10 चक्का , 1ट्रक 12 चक्का जबकि 7 ट्रक 6 चक्का का है । इन ट्रकों पर हजारों घनफूट बालू लदा है। हालांकि ग्रामीणों में चर्चा है कि सैकड़ों की कतार में खड़ी बालू लदे ट्रक में दर्जनों ट्रक चालक मोटी रकम देकर गाड़ी लेकर कारवाई से बच निकले । इधर सीओ रविशंकर पांडेय ने सभी जब्त ट्रक चालक एवम मालिक के खिलाफ मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मशरक में दो पक्ष में मारपीट , गांव में तनाव देख मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन।
दोनों पक्ष ने थाने में की लिखित शिकायत।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी पंचायत अंतर्गत समस्तपुरा ग्राम में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें दोनो पक्ष से लोग घायल हुए। घटना में एक पक्ष के कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक को साइकिल से ठोकर मार गढ्ढे में गिरा दिया। जब उसके परिजनों ने घटना को लेकर आपत्ति जताते हुए पूछताछ की तब लाठी डंडे एवम तलवार से लैस काफी संख्या में लोग आपत्ति व्यक्त करने वाले घायल लड़के के घर पहुंच कर मारपीट कर परिवार के लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस दौरान पास के एक धार्मिक स्थल पर भी पथराव किया वहा लगे चापाकल को तोड़ दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मशरक थाना को दी। सूचना के आधार पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार के देर रात्रि पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवम कैंप कर स्थिति को संभाला। शुक्रवार को मशरक पुश्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):लिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार सिंह, समाजसेवी महेश्वर सिंह, प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, मुखिया इम्तियाज खान एवं प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में समस्तपुरा मंदिर के प्रांगण में प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक कर सद्भाव बनाने की अपील की गई। एक बैठक किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के एक भवन में जिला से बाहर के युवक को रख तालीम के नाम पर तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जाता है । यही लोग हमेशा सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करते है । यही नहीं गांव में अवैध शराब की बिक्री भी नही थम रही है । संवाद प्रेषण तक घटना को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है ।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
नासिक में बाढ़ के पानी में दहने से मशरक के युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक के सेमरी गांव निवासी सोनालाल महतो पिता दशरथ महतो गुरुवार को नासिक में आई बाढ़ के पानी में दहने से गुरुवार को मौत हो गई। शुक्रवार को नासिक में मृत युवक का शव पानी से निकाला गया। जैसे ही नासिक से मृत युवक की तस्वीर शुक्रवार के शाम मशरक के सेमरी में परिजनो के पास पहुंची लोग दहाड़े मार रोने लगे। आसपास के लोग पहुंच परिजनो को सांत्वना देने में जुटे। ग्रामीण मुकेश कुमार सिंह शिक्षक ने बताया की सोनालाल नासिक में एक दशक से रहता था । वहा वह फिटर का काम करता था । पत्नी और दो बच्चे साथ रहते थे। तीन भाइयों में बड़ा होने की वजह से परिवार का भरण पोषण उसी के जिम्मे था। वृद्ध मां बाप सहित छोटे भाई गांव पर है। शव को गांव लाने की कोशिश में परिजन लगें हुएं हैं।
यह भी पढ़े
नगर निकाय चुनाव को लेकर बिहार में आयोग ने जारी किए निर्देश
8 सालों से मोदी राज में भाईचारा और आजादी पर रोज हो रहे हैं हमले : रामेश्वर प्रसाद पूर्व सांसद
शिवानी भट्ट ने तीन साल के संगीत जीवन के सफर में बेहतर मुकाम हासिल किया
जेडीयू के कई और विधायक भाजपा में होंगे शामिल–विजय सिन्हा