मशरक की खबरें : मशरक में कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी का मतदान संपन्न
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा , एसपी सारण संतोष कुमार ने मतदाताओं , मतदान कर्मी एवम मतदान अभिकर्ताओं को निर्भीक हो मतदान करने एवम अफवाह से दूर रहने की बात कही।
अति संवेदशील मतदान केंद्र होने की वजह से एडीएम सारण डा गगन, एसडीओ मढ़ौरा योगेंद्र कुमार , डीएसपी इंद्रजीत बैठा,पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार लगातार पेट्रोलिंग करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखा। एहतियात के लिए पुलिस ने कई जगह सघन वाहन चेकिंग चलाया।बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने अपना मतदान किया।
जबकि राजद प्रत्याशी सुधांशु रंजन सहित अन्य प्रत्याशी भी मतदान केंद्र पहुंचे।बहरौली वार्ड 4 से लकवा ग्रस्त वार्ड सदस्य गायत्री देवी 65 वर्ष पति स्व लालबहादुर सिंह व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंची जहा पीठासीन पदाधिकारी बीडीओ छपरा सदर सहित अन्य ने महिला को मतदान कक्ष तक पहुंचाया। शाम 4 बजे तक प्रखंड के कुल 257 मतदाताओं में से 254 मतदाताओं ने मतदान किया।
मशरक में घर मे स्टील के बक्से से 96 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली यादव टोला गांव में सोमवार को थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करतें हुए मकान के कमरे में स्टील के बक्से में छुपाकर रखा 96 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बहरौली यादव टोला गांव निवासी राहुल राय पिता बिनोद राय चोरी छिपे अवैध शराब बिक्री करता है तो थाना पुलिस जमादार देवनन्दन राम और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में छापेमारी की गई तों मकान में कमरें में स्टील के बक्से में छुपाकर रखा गया 96 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े
डीजल,पेट्रोल एवं रसोई गैस की क़ीमतों में वृद्धि के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
मंदिर निर्माण में गर्भ गृह बनाने का विज्ञान और रहस्य क्या है?
Raghunathpur: आगलगी की घटना में 5 झोपड़ी नुमा घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख
रामचरितमानस पर तुलसीदास जी के समय और समाज का व्यापक प्रभाव था,कैसे?