मशरक की खबरें : मनरेगा डीपीओ ने खेल मैदान निर्माण का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा कुंदन कुमार ने मशरक के बहरौली और दुरगौली पंचायत में बन रहें खेल मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर प्रखंड मनरेगा पदाधिकारी संजय साव,एई प्रेमचंद, सुनील कुमार, अब्बास हुसैन, शिवेंद्र, रामचंद्र समेत अन्य मौजूद रहें। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में बिहार सरकार के द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा हैं जिसको लेकर मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली , दुरगौली सहित कई पंचायतों का दौरा कर मनरेगा खेल मैदान और बकरी पालन के लिए बने शेड का स्थलीय निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्देश देते हुएं कहा कि खेल मैदान में उपयोग होने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण व मानक के अनुरूप होनी चाहिए। यदि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी होती है। तब संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मशरक में ठंड से बच्ची की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के कोरराव गांव में एक बच्ची की मौत ठंड लगने के कारण हो गयी।मृतक राजू नट की पुत्री रागनी कुमारी है।जो आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 की छात्रा थी। बुधवार को सुबह परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पर आकर रोते बिलखते हुए हंगामा करने लगे।परिजनो का कहना था कि उक्त बच्ची मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र से घर आयी तो उसकी तबियत बिगड़ने लगी। और रात्रि मे दम तोड़ दिया।चिकित्सक के मुताबिक ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गयी। इस मामले मे सीडीपीओ स्वेता कुमारी ने कहा कि घटना की सुचना मिली है।सेविका से जानकारी ली जा रही है।
एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा आत्मनिर्भर बिहार के साथ के मशरक के मगुरहा शिव मंदिर के प्रांगण में प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल कोडराव के सौजन्य से एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू और मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह ने किया। वहीं अध्यक्षता पशु चिकित्सक डॉ उदय कुमार ने किया। प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने कहा कि पशुपालकों के लिए यह विशेष अभियान सराहनीय कार्य हैं , क्यूंकि पशुपालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मूल आधार है।
इस मौके पर डॉ. उदय कुमार ने कहा कि सरकार का यह सराहनीय कदम है। पशुपालकों में जागरुकता लाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। जो पशु गर्भधारण नहीं करती है, उसका इलाज सूई और दवा से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 100 पशुपालकों के कुल 120 पशुओं की जांच करने के साथ ही नि:शुल्क दवाई भी दी गई है। उन्होंने गौ पालकों से पशुओं को संतुलित आहार, ससमय कृमि नाशक दवा एवं टीकाकरण से लाभ उठाने की अपील की। डॉ उदय कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग की तरफ से चलंत एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है जिसका लाभ लेने के लिए 1962 पर फोन कर सकते हैं।
पुलिस ने छापेमारी कर 500 लीटर महुआ फास किया नष्ट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने नगर पंचायत क्षेत्र के बड़ी मुसहर टोली गांव में अवैध शराब को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व दारोगा सौरभ कुमार और प्रशिक्षु दारोगा रश्मी कुमारी ने किया। वहीं मौके पर दर्जनों पुलिस बल के साथ चौकिदार मौजूद रहें। मौके पर दारोगा सौरभ कुमार ने बताया कि अवैध शराब को लेकर बड़ी मुसहर टोली गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें जंगलों, खेतों में छुपा कर रखा गया पांच सौ लीटर महुआ फास नष्ट किया गया। वही शराब धंधेबाज पुलिस को देख फरार हो गए। दारोगा सौरभ कुमार ने बताया कि अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें महुआ फास को नष्ट कर दिया गया वहीं शराब बनाने के गैलन को फोड़ दिया गया।
यह भी पढ़े
चोरी की एक बाइक के साथ अभ्युक्त को पुलिस ने धर दबोचा
सीवान की खबरें : मनरेगा के तहत लगाए गए पौधों की अधिकारियों ने किया जांच
होमगार्ड जवान को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर किया अधमरा
चीनी माझे से गर्दन कटी,युवक की हालत नाज़ुक
पिता निकला प्रेमी का कातिल, बेटी को साथ देख लाठी से कर दिया हमला
बगहा पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बिहार के मंत्री को मिली धमकी
कमरे में सो रहे बुजुर्ग को खिड़की से मारी गोली, क्या घर में भी सेफ नहीं हैं लोग?