मशरक की खबरें : खराब मध्याह्न भोजन और अंडा नहीं देने पर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):*
सारण जिला के मशरक में सरकारी विद्यालयों में रद्दी मध्याह्न भोजन योजना और अंडा नहीं देने की शिकायत पर प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक मंगलवार को बीडीओ पंकज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वहीं मौके पर सदस्य के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, सीएचसी प्रभारी डॉ संजय कुमार, कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश, मुखिया बच्चा लाल साह, इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,बीडीसी किमी देवी,शिक्षक संतोष सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
बैठक में प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास सेवा संस्थान के तरफ से सरकारी विद्यालयों में दी जा रहीं मध्याह्न भोजन योजना के तहत दी जा रही भोजन की गुणवत्ता पर विशेष चर्चा की गयी। संस्थान के प्रबंधक को चेतावनी दी गयी कि भोजन की क्वालिटी में सुधार करें। वहीं निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सप्ताह में सरकारी विद्यालय में भोजन का अनुश्रवण समिति के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
मध्याह्न भोजन योजना के मुख्य उद्देश्य की चर्चा करते हुए बीडीओ ने योजना के संचालन में साफ-सफाई, गुणवता एवं सतत निगरानी के निर्देश दिया गया और कहां गया कि मीनू के अनुसार हरी सब्जी और दाल की क्वालिटी में सुधार करें। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना में गुणवत्ता की सुधार को लेकर प्रखंड स्तर पर निगरानी को अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है।
सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):*
सीएचसी मशरक में गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। मातृत्व अभियान के तहत प्रभारी डॉ संजय कुमार के द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी।
मौके पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जांच की गयी। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि उच्च जोख़िम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इससे प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है। वहीं मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आती है।
आयरन के नियमित सेवन करने की सलाह
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):*
एनीमिक महिला को आयरन फोलिक एसिड की दवा देकर इसका नियमित सेवन करने की सलाह दी गयी। एनीमिक महिलाओं को हरी साग- सब्जी, दूध, सोयाबीन, फ़ल, भूना हुआ चना एवं गुड खाने की सलाह दी गयी। साथ ही उन्हें गर्भावस्था के आखिरी दिनों में कम से कम चार बार खाना खाने की भी सलाह दी गयी। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को होने से बचाता है। वहीं प्रसंव के लिए सरकारी अस्पताल का लाभ उठाने की सलाह दी गई।
यह भी पढ़े
अमेरिका के राष्ट्रपति के कार पर केमिकल अटैक का नहीं होता असर
बिहार के भागलपुर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई हुई तेज
विश्व पर्यावरणीय स्वास्थ्य के लिए सतर्कता आवश्यक – परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज
दही गोप हत्या मामले में 2 लाइनर अरेस्ट, पिता की हत्या के शक में राहुल जेनरेटर ने रची थी साजिश
सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है?
डीजीपी ने जारी किया आदेश, पदधारक वर्दी पहन कर ही आएं पुलिस मुख्यालय, अन्यथा..
20 रुपये में 4 महीने एक्टिव रहेगा सिम, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स की टेंशन हुई खत्म