Breaking

मशरक की खबरें ः  जमीनी विवाद में चाकूबाजी में मां बेटा घायल, बेटा सदर अस्पताल छपरा रेफर

मशरक की खबरें ः  जमीनी विवाद में चाकूबाजी में मां बेटा घायल, बेटा सदर अस्पताल छपरा रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के रामघाट गांव में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान चाकूबाजी की घटना में सरकारी विद्यालय की शिक्षिका और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया । जहां पुत्र की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

घायल की पहचान रामघाट गांव निवासी शंकर सिंह की 50 वर्षीय पत्नी अहिल्या देवी और चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने घायल पुत्र के सर पर चाकू के आधा दर्जन गहरे जख्म की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

घटना में शिक्षिका ने बताया कि वह तैयार होकर विद्यालय जानें को तैयार थी कि उसी समय अवधेश बिहारी सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने उस के उपर कातिलाना हमला कर दिया जिसमें उसे बचाने आए पुत्र पर चाकू से तबातोड़ वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक थाना परिसर में लगा भूमी संबधी विवादों के निपटारे को जनता दरबार

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबधी विवादों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने की। मौके पर राजस्व अधिकारी श्वेता श्री, अंचल निरीक्षक महेंद्र राम, जमादार ओम प्रकाश यादव समेत अंचल के कर्मचारी मौजूद रहे। राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि डीएम के आदेशानुसार हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन थाना परिसर में किया जाता है। उसी के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें पहले से 6 मामले लंबित हैं जिनमें जांच पड़ताल के बाद 4 मामलों का निष्पादन कर दिया गया। वही 5 आवेदन नया आया जिस पर सुनवाई करते हुए दो का निष्पादन कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद के निष्पादन को लेकर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है आप सभी से अपील है कि जमीनी विवाद के झंझटों के समाधान के लिए इसका लाभ उठाएं और आस पास के लोगों को जानकारी दे।

 

 

मशरक में वार्ड सचिव बनने के विवाद में मारपीट, वार्ड सदस्या घायल, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत चरिहारा गांव में वार्ड 6 में वार्ड सचिव चुनाव के दौरान वार्ड सदस्या और उसके पति को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित वार्ड सदस्या ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार से शनिवार को मिल लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। वार्ड 6 की वार्ड सदस्या पम्मी देवी पति अजय कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड 6 के आंगनवाड़ी केन्द्र पर वार्ड सचिव का चुनाव सम्पन्न हो रहा था तभी पूर्व उप प्रमुख नवलेश सिंह पिता स्व रामप्रवेश सिंह आए और जबरदस्ती वार्ड सचिव पद पर चयनित करने को लेकर गाली गलौज करने लगें जिसका विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकीं दी गई।

मामले में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने पंचायती कर मामले में समाधान कराया और विवाद को खत्म करा दिया,वही पुन बाद में उसके घर मे लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर घुस नवलेश सिंह,कमलेश सिंह,पियुस कुमार,आशनारायण सिंह के द्वारा मारपीट की जानें लगी उस समय उसके पति घर पर नही थे उसी का फायदा उठाकर जमकर मारपीट की गई और बाल खीच जमीन पर घसीट कर बेपर्दा कर दिया गया और बोलें की हमको अभी जानी नहीं हो जिस तरह गंडामण कांड में प्रशासन की गाड़ी जलाएं थें

उसी तरह किरासन तेल छिड़ककर परिवार समेत जलाकर राख कर देंगे हम पांच साल उप प्रमुख और वार्ड सचिव रहें हैं और यदि फिर से वार्ड सचिव नहीं बनाईं तो पहले पति को जान से मार देंगे फिर पूरे परिवार को।घटना के बाद पहुंचे पति ने वार्ड सदस्या पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया और मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के नरहन  से देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार‚ गया जेल

विश्वबैंक द्वारा संपोषित बिभिन्न योजनाओ के उद्घाटन हेतु जनता दरबार का आयोजन

सीएम नीतीश कुमार  अपनी पत्‍नी के पूण्‍यतिथि पर गांव पहुंच किया पुष्‍पअर्पित

सातवीं बिहार राज्य जूनियर बालिका रग्वी फूटबाल चैम्पियनशिप में सिवान की बेटियों ने जीता कांस्य पदक  

Leave a Reply

error: Content is protected !!