मशरक की खबरें : नई एंबुलेंस से मरीजों को जल्द सदर अस्पताल पहुंचाने में होगी सुविधा : डॉ एस के विधार्थी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक सीएचसी में अत्याधुनिक सभी सुविधाओं से लैस एक नई एंबुलेंस के आने से गंभीर मरीजों को जल्द सदर अस्पताल में पहुंचाने में सुविधा होगी। इससे एंबुलेंस के अभाव में रोगी को तत्काल हायर सेंटर भेजने में होने वाली परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा। यह बाते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने कही। वे शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में जिले से पहुंची एम्बुलेंस की पूजा-अर्चना के दौरान मीडिया को बताया।
उन्होंने बताया की उन्नत जीवन रक्षक एंबुलेंस मशरक प्रखंड के लिये आया है।जो पूर्णतय निशुल्क हैं जिसमें मरीजों की सुविधा को देखते हुए एम्बुलेंस में ऑक्सीजन के साथ-साथ वेंटिलेटर, कॉर्डियक मॉनिटर आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ-साथ आईसीयू जैसी सुविधाएं दी गई है। इस एम्बुलेंस के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा।
आम लोगों को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा। ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। इस पहल से मरीजों को उच्चतर इलाज की सुविधावाले अस्पतालों में ले जाने में काफी सुविधा होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध हो सकेगी।
गरीब जन सेवा संस्था में नशेड़ियों ने लगाई आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव के पास बासवारी के बीच बने गरीब जन सेवा संस्था के कार्यालय में आग लगने का मामला गुरूवार को सामने आया। हालांकि मशरक पूरब टोला गांव निवासी संस्था के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह पिता स्व रामनरेश सिंह ने बताया कि आग गांव के नशेड़ियों ने लगाई हैं उनको गलत काम करने और नशा करने से वे लगातार रोकने का काम करते थे उसी के कारण उनके द्वारा पहले भी धमकीं दी गई है। वही आग से कार्यालय जलकर राख हो गया है जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। संस्थान में रखें दर्जनों ग्रंथ भी जल गये हैं। वही आग में गैस सिलेंडर भी फट गये हैं। मौके पर थाना पुलिस पहुच मामले में जांच पड़ताल कर रही है।वही आवेदन दिया गया है जिसमें आधा दर्जन लोगों को आग लगानें के लिए आरोपित किया गया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का मशरक में हुआ भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पूर्व केंद्रीय मंत्री का मशरक में हुआ भव्य स्वागत। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू आरसीपी ने कहा कि जदयू का राजद में विलय होना तय है। बिहार के कार्यकर्ताओ से रायशुमारी को निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री बुधवार के दोपहर बाद मशरक पहुंचे। मशरक के चरिहारा एवम डुमरसन बाजार बैंड बाजा के साथ सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यकर्ताओ की जुटी भीड़ देख उत्साहित नेता ने कहा कि बिहार को जदयू राजद के बेमेल गठजोड़ से मुक्ति दिलाने और बिहार को तबाह होने से बचाने के लिए युवाओं को एकजुट होना समय की मांग है । चरिहारा गांव निवासी समाजसेवी रंजन कुमार सिंह ने स्वागत करते हुए पूर्व मंत्री को भरोसा दिलाया कि गांव के नौजवान एवम बुजुर्ग आपके साथ है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार भ्रमण को निकल चुका हू कार्यकर्ताओ से रायसुमारी के बाद भाजपा में शामिल होकर देश के साथ बिहार के विकाश की योजना बनेगी। मेरे द्वारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने के साथ ही जदयू के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी । नीतीश कुमार के जेब की यह पार्टी पूरी तरह राजद की गोद में बैठ गई है । इसका विलय राजद में तय है। मौके पर पूर्व मुखिया संतोष परमार , रंजन कुमार सिंह , गंगा महतो , मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद , मुखिया प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह , पप्पू सिंह , पूर्व मुखिया ललन मांझी, अरुण सिंह , नवलेश सिंह , धर्मेंद्र सिंह बिजली सहित अन्य थे।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चालिस आर डी गाँव में एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया । मामले में घायल सरफराज आलम पिता मेराजुद्दीन मिया सुंदर गांव निवासी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । जिसमें कहा गया है कि मुन्सी सेंटर पब्लिक स्कूल चालीस आरडी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में था । इस दौरान चांदकुदरिया गाँव निवासी दिलशाद उर्फ सोनु आलम आए और गालीगलौज करने लगे, कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया । फिर जब वहाँ से अपने घर लौट रहा था तो रास्ते में घेरकर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया । शोर मचाने पर दिलशाद द्वारा देशी कट्टे से फायर किया गया।
मशरक के विद्यालय में चोरी, प्रधानाध्यापक ने पुलिस से लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थानाक्षेत्र के कर्णकुदारिया प्राथमिक विद्यालय उतर टोला में अज्ञात चोर द्वारा गैस सिलिंडर, लाउडस्पीकर सेट सहित अन्य कीमती सामग्री चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो गुलाम सरवर ने घटना को लेकर मशरक पुलिस को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने की गुहार लगाई है। जिसमे कहा गया है कि सुबह विद्यालय पहुंचने पर कार्यालय का ताला कटा हुआ मिला । कमरे से मध्याह्न भोजन के बर्तन , गैस सिलिंडर , लाउडस्पीकर सेट गायब मिला । जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : चाँदपरना गाँव के अंकुश पांडेय की घर से हुई लाखों की सपंति चोरी
सीवान में अवैध शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, गिरफ्तार कारोबारी को छुड़ाया
जदयू नेता ने सीवान को सूखाग्रस्त घोषित करने की किया मांग
बिहार सरकार के मंत्री से मांझी प्रमुख प्रतिनिधि ने की मुलाकात
मॉरीशस के राष्ट्रपति ने सीवान के लाल के श्रीमुख से श्रीराम कथा का किया श्रवण
अति प्राचीन शाबर मंत्र को सिद्ध करके पा सकते हैं हर कार्य में सफलता
घर के मंदिर में किस चीज का और कितने दीपक जलाने चाहिए
भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म का केस दर्ज करने का आदेश