मशरक  की खबरें :  सीएचसी में नये चिकित्सक ने किया योगदान, मरीजों को होगी सहूलियत

मशरक  की खबरें :  सीएचसी में नये चिकित्सक ने किया योगदान, मरीजों को होगी सहूलियत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक (सारण) सीएचसी में बुधवार को नये चिकित्सक के पद पर डॉ राजेश कुमार ने प्रभारी चिकित्सक कक्ष में योगदान दिया। इससे पहले वे पटना में कार्यरत थे।वे इसुआपुर थाना क्षेत्र के गोहा गांव के रहने वाले हैं। उनके योगदान करने से सीएचसी में इलाज कराने आएं मरीजों को इलाज में सहूलियत होगी। सीएचसी में चिकित्सकों का घोर अभाव हैं। नये चिकित्सक के आने से इलाज के लिए आए मरीजों को इलाज कराने में सहूलियत होगी। ज्वाइन करने के समय डॉ मंनोरंजन सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,संजय कुमार,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश मौजूद रहें।

 

अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजो अभियान के लिए डाक विभाग तैयार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक(सारण) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक और मेरे दृष्टिकोण में 2047 का भारत पर निबन्ध लिखने के लिए डाक विभाग एवं शिक्षा मंत्रालय को अमृत महोत्सव पर प्रोत्साहित किया है ताकि अमृत महोत्सव के माध्यम से बच्चों के बीच में इस बात की जानकारी हो कि 75 वर्ष में क्या हुआ क्या नहीं हुआ और आगे समय में क्या होने वाला है इस महोत्सव को मनाने के लिए मशरक डाकघर के डाकपाल मोहम्मद क्यामुदिन ने बुधवार को बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों से मिलकर निबंध में भाग लेने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु मिल रहे हैं ताकि इस निबंध प्रतियोगिता में वर्ग 4 से 12 तक के छात्र छात्राएं भाग लेकर इस महोत्सव को सफल बनाएं इस अवसर पर ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के जमादार अभय कुमार अजय कुमार सिंह सहित पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी उपस्थित थे। मसरक डाक घर के डाक पाल द्वारा यह बताया की अमृत महोत्सव पर जो निबंध लिखना है वह पोस्टकार्ड पर ही लिखा जाएगा इस बात की शिक्षकों द्वारा जानकारी दी जा रही है कि प्रखंड के सभी विद्यालयों से कितने बच्चे बच्चे अमृत महोत्सव निबंध में भाग लेंगे उसी के हिसाब से विभाग द्वारा पोस्ट कार्ड प्रति विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस निबंध प्रतियोगिता में विधालय के बच्चे भाग ले सकते हैं।

 

विश्व एड्स दिवस पर सीएचसी में एड्स कार्यशाला का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक सीएचसी में विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को एड्स कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन कर सभी कर्मचारियों को जागरूक किया गया। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई, जिसमें एड्स के लक्षण और बचाव की जानकारी दी गईं। जिसमें जिले से नारायणी सेवा संस्थान की ओर से डीआरपी प्रवीण कुमार सिन्हा और जोनल सुपरवाइजर अखिलेंद्र सिंह ने एड्स के लक्षण तथा बचाव के लिए तमाम टिप्स मौजूद लोगों को दिए। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित सुई एवं सिरींज, असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद के चढ़ाए जाने के कारण होता है। इनसे बचाव के तरीके भी उन्होंने बताए।इस दौरान चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने जानकारी दी कि एड्स, स्वयं द्वारा प्राप्त किया गया रोग है। सही जानकारी और संयम ही इसका बचाव है। एड्स असुरक्षित रक्त लेने से, असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में फैलता है। वहीं उन्होंने कहा कि छूने से, एक साथ बैठने आदि से नहीं फैलता है इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव न करें। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश,पीएमडब्लू संजय कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन,सुमन देवी,वीणा सिंह समेत एक दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

पैक्स एवं 3 दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी लिए पहले दिन 28 नामांकन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के गंगौली पैक्स एवं तीन दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष एव कार्यकारिणी चुनाव के लिए पहले दिन बुधवार को कुल 28 नामांकन हुआ। गंगौली पैक्स अध्यक्ष के लिए 6 जबकि कार्यकरिणी के लिए 5, दुग्ध उत्पादक समिति अध्यक्ष के लिए 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया6 दिसम्बर को नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटन होगा। सभी पदों के लिए चुनाव 13 दिसम्बर को होगा। नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए है । इधर प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी पप्पू कुमार ने बताया कि मशरक में पहली बार नवगठित दुग्ध उत्पादक समिति के लिए भी चुनाव कराया जा रहा है।  जिसमे कवलपुरा पँचायत के कवलपुरा एवं बहादुरपुर  एवं बंगरा पँचायत के हँसपीर गांव में पहली चुनाव होगा। सभी पदों पर आरक्षण रोस्टर के तहत नामांकन के बाद सभी पद के लिए चुनाव 13 दिसम्बर को होगा। नामांकन दाखिल करने के दौरान सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यह भी पढ़े

डॉ विजय कुमार एच आर कॉलेज अमनौर के प्राचार्य बने, किया योगदान

मारपीट में आधे दर्जन से ज्यादा घायल

लकड़ी नबीगंज प्रखंड के जिला परिषद के दो सीटों पर उर्मिला देवी, रमेश कुमार सिंह हुए विजयी, पढ़े किसको कितना मिला मत

लकड़ी नबीगंज के किस पंचायत से कौन बना मुखिया, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर

लकड़ी नबीगंज के किस पंचायत से कौन बना सरपंच, किसको कितना मिला मत पढ़े खबर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!