मशरक की खबरें ः  थाना में आयोजित जनता दरबार एक भी नही पहुंचे नये फरियादी

मशरक की खबरें ः  थाना में आयोजित जनता दरबार एक भी नही पहुंचे नये फरियादी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


सारण जिले के मशरक थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवादों के निपटारे के लिए जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें मकर संक्रांति पर्व को लेकर एक भी नये फरियादी अपनी फरियाद लेकर नही पहुंचे। वही पहले से लंबित 6 मामलों पर सुनवाई करते हुए एक मामलेे का निष्पादन कर दिया गया।

जनता दरबार में अंचल निरीक्षक महेंद्र राम और प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी ने जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की बातें गंभीरतापूर्वक सुना गया। मौके पर अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने कहा कि मकर संक्रांति के वजह से आज नया मामला नही आया। जबकि पहले से चले आ रहे 6 लंबित मामलों में एक का निष्पादन जांचोपरांत कर दिया गया। वही 5 मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

घर मे घुसने को लेकर हुई मारपीट में दो घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में शुक्रवार को भैस द्वारा बेड़ी तोड़ने पर भैस हटाने पर भैस मालिक ने दबंगई से रात्रि में घर में घुसकर मारपीट कर दो शख्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों के इलाज के बाद शनिवार को थाना पुलिस को आवेदन दिया गया। पचखंडा गांव निवासी मंजू देवी पति गौतम राय ने दिए आवेदन में बताया कि कामेश्वर राय की भैस उनकी भूसा रखनें के बेड़ी को तोड़ रही थी उसी को भगाने पर उनके द्वारा गाली गलौज की जानें।जिससे वह डरकर चुप रह गयी फिर रात्रि में कामेश्वर राय समेत आधा दर्जन लोगों ने दरवाजे को तोड़ घर में घुस मारपीट करने लगें जिसमें बचाने गये ससुर रामायण राय को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। वही उसी दौरान उन लोगों के द्वारा बक्से में रखें 175000 रुपए समेत आवश्यक सामान निकाल फरार हो गए। मामलेे में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

 

गुमटी तोड़ने पर रोकने के दौरान धारदार हथियार से युवक घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के गंडामन बाजार पर गुमटीनुमा दुकान पर कब्जा करने की नियत से गुमटी तोड़ने के दौरान रोकने पर धारदार हथियार से मारपीट कर युवक को घायल करने का मामला शनिवार को सामने आया है। घायल शुभम कुमार मिश्रा पिता कृष्ण कुमार मिश्रा गांव गंडामण का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल युवक ने बताया कि उसकी गंडामण बाजार पर गुमटी में दुकान हैं उसी पर कब्जा करने की नियत से लक्ष्मण मिश्रा पिता धुपनाथ मिश्रा के द्वारा दो और लोगों के साथ हथियार से लैस होकर गुमटी को तोड़ा जा रहा था कि उनकेे द्वारा रोकने पर धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया गया वही मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायल के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना पुलिस ने बाजार क्षेत्र में तरैया मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले दो बाइक सवार लोगों से दो हजार रुपए जुर्माना राशि वसूल किया गया।थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान बिना हेलमेट एवं बिना कागजात के बाइक चलाने वाले लोगों से दो हज़ार रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चैकिंग से बिना हेलमेट व बिना कागजात के वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि अवांछनीय तत्वों पर काबू पाने के लिए अब लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दो पहिया और चार चक्का वाहन सड़क पर वाहन उतारते समय यातायात नियमों का पालन करें। हेमलेट जरूर पहनें। वाहनों के सभी कागजात साथ में रखें और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कागज़ात मांगे जाने पर कागज़ात दिखाएं।

यह भी पढ़े

गरीब और निसहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही हमारा धर्म: डॉ दिनेन्द्र

आरा के इस नेता की करतूत आई सामने, होटल से लेकर सैलून तक लड़की को बुलाकर किया यौन शोषण

पानापुर में हजारों लीटर कच्चा स्पिरिट बरामद  

15 जनवरी –  भारतीय थल सेना दिवस पर विशेष

बिहार में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की मौत पर स्वजनों को मिलेगा 25 लाख तक मुआवजा, पढ़े नियम में क्‍या हुआ बदलाव

Leave a Reply

error: Content is protected !!