मशरक की खबरें : जन संवाद आयोजित कर अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के अरना पंचायत के बलुआ बाजार परिसर में बुधवार को जन संवाद का आयोजन किया गया। जन संवाद में पहुँचे सैकड़ों लोगों, पँचायत प्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर जोरदार बहस हुई। अलग अलग विभागों से जुड़े पदाधिकारियों ने लोगों के सवालों का जबाब दिया।
मौके जन संवाद की अध्यक्षता शिक्षक नेता संतोष सिंह और संचालन मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने किया वही सभी आगत पदाधिकारियों का अरना मुखिया अनिल ठाकुर ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर बीडीओ मो आसिफ, प्रभारी सीओ राहुल कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ,पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी , कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ,मनरेगा पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।बीडीके मो आसिफ समेत सभी अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इन बैठकों में आम जनता को सभी महत्वपूर्ण विभागों के योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जा रही है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में उनका फीडबैक भी लिया जा रहा है।
मछ्ली पकड़ने गये युवक की नदी में डूबनें से मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के मोगलहिया गांव में घोघाड़ी नदी में मछली पकड़ने के नदी में डूबनें से युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया। मृतक पूरब टोला गांव निवासी अब्दुल शमद का 20 वर्षीय पुत्र दानीश के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवक सुबह में मछली पकड़ने के लिए साइकिल से मोगलहिया गांव में घोघाड़ी नदी के किनारे गया था वही पर मछ्ली पकड़ने के दौरान नदी में डूब गया और पानी में ही उसकी मौत हो गई।वही आस पास के ग्रामीणों के द्वारा शव को पानी में देख हल्ला मचाया गया जब शव को पानी से निकाला गया तो उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे परिजन शव की पहचान कर शव को पूरब टोला गांव लाए। घटना से परिजनों में मातम छा गया।
मशरक में सप्ताह में 3 दिन लगेगा भू अर्जन विभाग का कैम्प
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में पंचायत भवन के परिसर में राम-जानकी पथ को लेकर भू अर्जन विभाग सारण के द्वारा कैम्प आयोजित किया गया जिसमें राम-जानकी पथ में पड़े जमीन के रैयतों ने पहुंच अपने अपने मामलों की जांच कराई और अपनी समस्याएं रखीं। मौके पर भू-अर्जन कानूनगो पदाधिकारी फिरोज एकबाल ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी पथ में पड़े भूमी के मुवाअजे प्रस्ताव के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है वहीं उन्होंने बताया कि अब सप्ताह में मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को कैम्प आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिघवारा में रिंग रोड निर्माण के लिए भी भूमी अधिग्रहण करना है उसके लिए भी कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े
पोलिटेक्निक कॉलेज बावनडीह सिवान में र्स्टाटअप पॉलिसी 2022 पर सेमिनार आयोजित
सिख युवाओं को कैसे जाल में फंसाते हैं खालिस्तानी समर्थक?
सिसवन की खबरें : पुरुषोत्तम मुड़ा में गैरमजरूआ जमीन से सीओ ने हटवाया अतिक्रमण
ठाकुर आग हैं भड़काओ मत-जदयू नेता
CBI सरकारी बंगले के नवीनीकरण में हुए खर्चे की जांच करेगी,क्यों?
दिन में 19 बार पुरुषों को शारीरिक संबंध बनाने का आता है ख्याल