मशरक की खबरें ः पटना से सिवान जाने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री का महावीर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक के महावीर चौक पर बुधवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
मौके पर भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,उतरी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,भाजपा के वरिष्ठ नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, अतुल पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मौके पर भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,उतरी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुधार सबंधी बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा। जिसमें महिला चिकित्सक, ड्रेसर,रोगी कल्याण समिति को भंग करना समेत अन्य मांगे हैं मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने सभी बिंदुओं पर ध्यान देने की बात बताई।
मशरक में 80 लीटर शराब की डिलेवरी करने जा रहा शराब धंधेबाज गिरफ्तार,एक फरार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के धवरी गोपाल गांव में दो शराब धंधेबाज के द्वारा 80 लीटर लीटर देशी शराब की डिलेवरी के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर दबोच लिया।
जिसमें एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार हो गया वही एक शराब धंधेबाज फरार होने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को दारोगा राजेश कुमार रंजन की अगुवाई में पुलिस बल के साथ धौरी गोपाल गांव में शराब की डिलेवरी करतें हुएं छापेमारी में 80 लीटर देशी शराब बरामद किया गयाǃ
वही साथ में नवादा गांव निवासी धर्मदेव मांझी पिता स्व वकील मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया वही धवरी गोपाल गांव निवासी मंजीत कुमार प्रसाद पिता दिनेश प्रसाद फरार होने में सफल हो गया। गिरफ्तार और फरार शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज की गई वही फरार धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मशरक बीडीओ ने बंगरा के दो दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार को बीडीओं मो आसिफ ने दो दिव्यांग को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराया। दोनों दिव्यांग बंगरा गांव के रहने वाले हैं।
इस दौरान बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि पहले लोग विकलांग व्यक्ति को हीन भावना से देखते थे। उनको मान सम्मान देने के लिए दिव्यांग शब्द का प्रयोग किया गया तथा उनको मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार के द्वारा तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराई जा रही है।
यह उनके लिए अच्छी पहल है। अब दोनों साइकिल से चलेंगे।
यह भी पढ़े
भेल्दी की नेहा कुमारी ने इंटर परीक्षा में 439 अंक प्राप्त किया‚ घर में खुशी
पानापुर की खबरें ः फरार अभियुक्त गिरफ्तार
रघुनाथपुर मुखिया संघ की अध्यक्षा पर हरा भरा गेंहू की फसल नष्ट करने की प्राथमिकी दर्ज
मुखिया देवेन्द्र सिंह के निवास पर होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
इस बार होली पर बन रहे हैं तीन राजयोग,कैसे?
योगीराज में हिस्ट्रीशीटरों ने चिलकाना थाने पहुंच किया सरेंडर,क्यों?