Breaking

 मशरक की  खबरें  :    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मशरक में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित

मशरक की  खबरें  :    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मशरक में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):


अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को मशरक में हर तरफ योग की धूम रही। गांव से बाजार तक जगह जगह आयोजित योग शिविर में सैकड़ों लोगों ने प्रशिक्षकों के देखरेख में योगाभ्यास करने के साथ हीं योग से निरोग होने की कला सीखी।वही प्रखंड कार्यालय के खेल मैदान में भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया।

मौके पर भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भारत में वैदिक काल से मौजूद योग विद्या एक जीवन शैली है। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया मुकाम दिलाया। जिसमें योग बजरंग दल के नंदन बाबा ने संचालित किया । जिसमें पूर्व मुखिया ललन मांझी,सुरेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

वही बहरौली मुखिया अजीत सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने उपस्थित लोगों से कहां कि योग आध्यात्म, सुसंकृत व सामाजिक प्रगति का मूल है। भारतीय सभ्यता की इस अमूल्य देन से हम न केवल अपने भौतिक शरीर को बल्कि सूक्ष्म शरीर को भी आध्यात्मिक सुंदरता दे सकते है।

केंद्रीय विद्यालय मशरक में प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह के देखरेख में आयोजित योग शिविर में अखिल भारतीय गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा योगाभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक राम किकर सिंह ने योगासन की जानकारी दी। योग शिविर में विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मशरक हाई स्कूल में आयोजित योग शिविर में प्राचार्य अरूण कुमार वर्णवाल ने योग के महत्त्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा योग प्रतिदिन नियमित करने की सलाह दी।

 

 

 

 

देवरिया में बाइक और बस दुर्घटना में मृत बाइक चालक की हुई पहचान

श्रीनारद  मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):

 

 

सारण  जिले  के  मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया में बाइक और बस की टक्कर में बीते दिन पहले एक युवक को मशरक थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया वही उस समय घायल युवक की पहचान नहीं हो पायी। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

मंगलवार को थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिन पहले अपाची बाइक सवार की बस से टक्कर हो गई थी जिसमें युवक को घायल हालत में सदर अस्पताल छपरा भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई काफी मशक्कत से उसकी पहचान सिवान जिले के दरौदा थाना क्षेत्र के छेरही जयप्रकाशनगर गांव निवासी जयकिशुन शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र सत्यवीर शर्मा के रूप में हुई।

परिजनों ने पहुंच शव को पोस्टमार्टम के बाद घर ले गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक और बस को अपने कब्जे में ले लिया गया है वही मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

 

चंदेश्वर मोड़ पर बाइक सवार को स्वीफट कार की टक्कर में मौत पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद  मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ पर बीते दिनों पहले स्विफ्ट डिजायर कार सवार के द्वारा बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत पटना पीएमसीएच में हो गई जिसमें मंगलवार को मशरक थाना पुलिस ने मृतक के पिता सतीश कुमार पाठक के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली।

दर्ज प्राथमिकी में पिता ने बताया कि वे पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के तरेत गांव के रहने वाले हैं और अभी वे मशरक थाना क्षेत्र के शास्त्री टोला गांव में रहते हैं वहीं पर बाइक से मलमलिया से उनका पुत्र आदर्श कुमार उर्फ रिषु पाठक और यदु मोड़ निवासी जीव रंजन रस्तोगी पिता ओम प्रकाश रस्तोगी वापस घर शास्त्री टोला आ रहे थे कि चंदेश्वर मोड़ पर मशरक की तरफ से जा रहा अनियंत्रित स्विफ्ट

डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दिया और कार चालक क्षतिग्रस्त कार छोड़ फरार हो गया वही दोनों बाइक सवार को घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से आदर्श कुमार उर्फ रिषु पाठक को पटना पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को मशरक थाना लाया गया जहां से कागजी कार्यवाही करते हुए शव को शास्त्री टोला ले जाकर दाह संस्कार किया गया। वही युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

मशरक में दो अलग-अलग गांवों से दो बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद  मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों से दो बाइक चोरी करने का मामला सामने आया। मामले में मंगलवार को दिए आवेदन पत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

पहले मामले में हनुमानगंज गांव निवासी धनु कुमार यादव पिता मदन राय ने बताया कि उनकी बाइक होडा एसपी बीआर 04एजे 6870 बरामदे में खड़ी थी वही सुबह शौच के वक़्त जगने पर देखा कि बाइक अपनी जगह नही है काफी खोजबीन की गई पर पता नहीं चल पाया।

वही दूसरे मामले में सिकटी ख्जहा गांव निवासी प्रेमजीत कुमार पिता ब्रह्मदेव राय ने बताया कि वे अपने बहन की भतीजी की शादी में गंडामण गांव निवासी राजकुमार राय के यहां गये थें वही पर वापस आने पर देखा कि बाइक बीआर 04एफ 5755 चोरी कर ली गई है। थाना पुलिस दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

 

मशरकपुलिस ने बंसोही चेक पोस्ट पर चलाया चेकिंग अभियान,

बाइक की डिक्की से पॉकेट तक की ली गई तलाशी

श्रीनारद  मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण  (बिहार):


अग्निपथ योजना से उत्पन्न छात्र आंदोलन में घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाने को ले मंगलवार को पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया। रोको-टोको अभियान के तहत बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस ने दो घंटे से अधिक समय तक सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान बाइक की डिक्की से लेकर युवकों की पॉकेट तक की तलाशी ली गई।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर जमादार बृजनंदन प्रसाद की अगुवाई में पुलिस बल के साथ बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर रोको टोको अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इस दौरान बिना हेलमेट के ही बाइक चलाने वाले से जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बाइक की डिक्की की तलाशी लेने के पीछे उद्देश्य यह है कि कोई भी बाइक सवार किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान तो लेकर नहीं चल रहे है।

यह भी पढ़े

कई संगीत सुनने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं?

शिक्षण संस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन

विश्व योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में की गई योग

जिला जज ने ‘ योग से निरोग’ का दिया संदेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!