मशरक की खबरें :  विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में कार्यक्रम आयोजित 

मशरक की खबरें :  विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में उपस्थित सभी चिकित्सक एवं कर्मचारियों ने 30 जनवरी विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस के अवसर पर शपथ लेते हुए प्रखंड क्षेत्र को कुष्ठ रोग से मुक्ति दिलाने हेतु शपथ लिया गया। डॉ संजय कुमार ने बताया कि कुष्ठरोग एक संक्रामक रोग है जो बैक्टीरिया से होता है।

समय से जांच और इलाज से यह रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है। इस रोग की पहचान कुछ मुख्य लक्षणों से की जा सकती है। इनमें त्वचा पर लाल, गहरे या हल्के धब्बे उभरना, धब्बे वाले हिस्से का सुन्न होना, त्वचा के प्रभावित हिस्से से बाल झड़ना, हाथ, उंगली या पैर की अंगुलियों का सुन्न होना, आंखों की पलकें झपकाने में कमी आना आदि हैं। वही उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्ति से किसी को भी कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए। कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।

ताकि उनका पूर्ण इलाज हो सके। लोगों को समाज में कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कुष्ठ रोग से प्रभावित था और उनका इलाज एमडीटी के माध्यम से हो चुका है तो उनके साथ घूमने, बैठने, खाने इत्यादि पर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर संजय कुमार, डॉ मनोरंजन कुमार, पीएमडब्ल्यू संजय कुमार, एएनएम सुचिता कुमारी, गीता देवी, लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र कुमार, राज किशोर प्रसाद, डाटा ऑपरेटर उपेंद्र कुमार के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ मो आसिफ की अध्यक्षता में महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।

थाना परिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में प्रार्थना सत्र के दौरान महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी के बताएं सिद्धान्तों का जीवन में अनुसरण करने का संकल्प लिया गया।

वही क्रागेस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि हमें आजादी अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के कारण मिली है। ऐसे महापुरूष को शत-शत नमन। हमे गर्व है कि हमारा जन्म भारत जैसी भूमी पर हुआ है। जहां हजारों लाखो देश भक्त मातृ भूमी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

 

मशरक के हरपुरजान गांव में दालान के आगे खड़ी ट्रैक्टर चोरी

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में दालान के आगे खड़ी ट्रैक्टर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला सोमवार को सामने आया है। मामले में पीड़ित ने मशरक थाना पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले में हरपुरजान गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी पिता स्व इदरीश अंसारी ने बताया कि उसके दालान पर उनका स्वराज ट्रैक्टर खड़ा था सोमवार को सुबह में देखा कि ट्रैक्टर अपनी जगह पर खड़ी नहीं है खोजबीन शुरू की तो पता चला कि ट्रैक्टर चोरी कर ली गई है।

 

पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना पुलिस ने अवैध शराब की आवग और अपराधियों की धर पकड़ को लेकर सोमवार को महाराणा प्रताप चौंक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग अभियान में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, सुमन कुमार ने दल बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया।

मौके पर प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बताया कि सारण पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और थानाध्यक्ष मशरक के निर्देश पर महाराणा प्रताप चौंक पर अवैध शराब आवग और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहन को रोककर आवश्यक वाहनों की कागजात और डिक्की खुलवा कर जांच की गई। जांच के दौरान अवैध शराब, अवैध हथियार हैं कि नहीं इसकी जांच पड़ताल की गई। वही बाइक चालकों को सड़क दुघर्टना को देखते हुए यातायात नियमों की भी जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े

यदि कोई सीखने की इच्छा रखता हो, तो वह अपनी गलतियों से भी सीख सकता है।

जिंदगी में संजीदगी का सलीका सिखाती है उर्दू!

सीएचसी कसबा में फाइलेरिया मरीजों के साथ मनाया गया एनटीडी दिवस 

महात्मा गांधी जी का हिंदी के विकास में अतुलनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!