मशरक की खबरें : किराना दुकान की ताला तोड़ एक लाख की सामान चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया गांव में किराने की दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा सोमवार की सुबह चोरी की घटना सामने आई है। मठिया गांव निवासी टिंकू कुमार साह पिता तारकेश्वर साह ने बताया कि उनकी गांव में ही श्वेता किराना सह जेनरल स्टोर की दुकान हैं। रविवार को दुकान बंद कर सभी घर के परिवार भतीजी के तिलक में नगरा के रामपुर खोरम गाँव गए थें वही से सभी रात्रि में ही घर आएं जब सुबह में दुकान खोलने गये तों देखा कि ताला तोड़ दुकान में चोरी कर ली गई है। दुकान से गल्ला ,सरसो तेल, रिफाइंड,काजू बादाम , किशमिशस समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर ली गई है। वही खोजबीन के दौरान गल्ला और कुछ कागजात महाराजगंज मशरक रेलवे लाइन के बगल में फेका पाया गया।
मशरक जंक्शन पर चलती ट्रेन से महिला प्लेटफार्म पर कूदी,घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक जंक्शन पर सोमवार की सुबह छपरा कचहरी से महाराजगंज दुरौधा जा रही पैसेंजर ट्रेन से महिला गिर गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराई गई जहां घायल महिला की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के कोन्ध भगवानपुर गांव निवासी मो मंसूर की 50 वर्षीय पत्नी बकरीदन खातुन के रूप में हुई। घटना के बारे में मशरक जंक्शन पर तैनात आरपीएफ प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि जवान ड्यूटी पर प्लेटफार्म पर तैनात था उसी दौरान छपरा कचहरी महाराजगंज दुरौधा पैसेंजर खुली तभी ट्रेन प्लेटफार्म के अंतिम छोड़ पर पहुंची तब तक ट्रेन से महिला प्लेटफार्म पर ही कूद पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया और परिजनों को सुचना दे दी गई। वही घायल महिला ने बताया कि वह अपने घर से ऑटो से मशरक जंक्शन पहुंची और वहां से उसे अपने नैहर में भाई से मिलने महमदपुर जाने के लिए थावे जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पकड़ना था और गलती से वह दुरौधा महाराजगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गयी और जैसे ही पैसेजर खुली तब किसी यात्री ने बताया कि यह पैसेंजर ट्रेन थावे नहीं जाएंगी तो वह घबडा़ कर चलती पैसेंजर ट्रेन से उतर रही थी कि गिरकर घायल हो गई।
मशरक में 14 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन मेला में थाना पुलिस ने छापेमारी कर 14 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा था कि उसी दौरान मिली सुचना के आधार पर छापेमारी की गई तो डुमरसन मेला निवासी केदार साह पिता मिश्री साह के घर में छुपाकर रखा गया 14 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया वही पुलिस बल को आता देख भाग रहें शराब धंधेबाज केदार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पूछताछ के दौरान उनके और शराब धंधेबाजों को चिन्हित किया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
ऑटो और टैक्टर की टक्कर में चार घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर सोमवार को मिट्टी गिरा रहे टैक्टर और पैसेंजर से भरी ऑटो में टक्कर हो गई जिसमें ऑटो चालक समेत सभी सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चालक की पहचान सिवान जिले के सिवान पूरब टोला गांव निवासी स्व शंकर शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार और ऑटो में सवार पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी बली साह का 28 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश साह ,जय प्रकाश साह की 25 वर्षीय पत्नी संजू देवी,संजू देवी का 1 वर्षीय पुत्र दिघर कुमार के रूप में हुई। घटना में घायल सभी का इलाज ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने किया और गंभीर रूप से घायल जय प्रकाश साह और दिघर कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि सभी ऑटो में सवार होकर सिवान से मशरक होकर पानापुर के रसौली जा रहें थें कि यदु मोड़ पर अचानक मिट्टी गिरा रहा टैक्टर सामने आ गया जिसमें ऑटो अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया जिसमें सभी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गये।
यह भी पढ़े
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक गोलबंद : मनोज यादव
सम्मानित किए गए देश-विदेश से चयनित 30 कवि-शायर एवं समाजसेवी : सचिव डाॅ.ऐनुल बरौलवी
बी त्रिपाठी बने जे सी आई संगठन के जिलाध्यक्ष
खुंझवा में महिला को किया गया जान से मारने का प्रयास, बचाने आए ससुर व भैसुर घायल
Raghunathpur:मोसाद संगठन द्वारा विजय सिंह को घायल करने का एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रघुनाथपुर में देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार