मशरक की खबरें * प्रखंड के किसी भी पंचायत में नहीं लगा ओपन जिम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पंचायती राज के माध्यम से सरकार गांव को समृद्ध , स्वच्छ एवम स्वस्थ सुदृढ़ बनाने के लिए कई योजना पंचायत के माध्यम से चला रही है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक खेल और खिलाड़ियों के लिए मूलभूत सुविधा ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कराने में जुटी है। इसके तहत पंचायत को विकास के लिए मिलने वाली षष्टम वित आयोग की राशि से सभी पंचायत में दो ओपन जिम लगाने का निर्देश पिछले वर्ष ही आया।
जिसके तहत एक जिम खोलने के लिए 5 लाख की राशि खर्च करनी है। जिम में 16 उपकरण लगने हैं। किंतु मशरक प्रखंड के 15 पंचायत एवम एक नगर पंचायत में अभी तक एक भी जिम नही लगाया जा सका है ।
जबकि सारण जिला के सुदूर मशरक प्रखंड में बालक एवम बालिका खिलाड़ी काफी संख्या में है। प्रखंड मुख्यालय में जिस तरह वर्षो से खिलाड़ी स्टेडियम निर्माण की बाट जोह रहे है , वैसे ही पंचायतों में जिम लगने का इंतजार पिछले वर्ष से ही कर रहे है। स्थानीय अधिकारी एवम पंचायत के मुखिया इस बाबत पूछने पर इसके लिए एक दूसरे को जिम्मेवार बताते है। वही ग्रामीण युवा इस योजना के धरातल पर उतरने के साथ ही ओपन जिम का अब भी इंतजार कर रहे है।
जमीन पर मिट्टी भरने के विरोध में हुई मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद बरवा चकला गांव में जमीन पर जबरदस्ती दबंगई से मिट्टी भरने पर रोकने के दौरान जमकर मारपीट की घटना में 3 घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गय। मामले में थाना पुलिस ने दिए आवेदन पत्र पर प्राथमिकी कांड संख्या 329/23 दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में चांद बरवा चकला गांव निवासी पार्वती देवी पति बैधनाथ सिंह ने बताया कि उनके जमीन पर राजेंद्र प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों के द्वारा जबरदस्ती दबंगई से मिट्टी भरने का कार्य किया जा रहा था उसी को रोकने के दौरान वह और उनके पति बैधनाथ सिंह के साथ पुत्र संदीप कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया।घायल सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में इलाज हुआ। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
भैंस चरा रहे पशुपालक से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया चवर में भैंस चरा रहे पशुपालक को चाकू मार गंभीर रूप से घायल करने के मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अल्हेपुर गांव निवासी मुकेश कुमार महतों पिता झुलन महंतों ने बताया कि वे भैस चराने मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया चवर में गये थे वही पर कर्ण कुदरिया नोनिया टोली गांव निवासी नीरज महतो समेत 8 लोगों ने गाली गलौज करने लगें और मोबाईल छीनने लगे जिसका विरोध करने पर सभी मारपीट करने लगें उसी में मनीष महंतों ने चाकू से सर पर वार कर दिया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए वही उसके चिल्लाने पर पहुंचे ग्रामीणों की वजह से उसकी जान बची और सभी वहां से फरार हो गए। परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया। मामले में थाना पुलिस दिए आवेदन पत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
भाजपा ने कौडियां में चलाया महाजनसंपर्क अभियान
नौ साल बेमिसाल के तहत बीजेपी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
पुलिस टीम पर हमला मामलों में फरार दंपति हुए गिरफ्तार
रघुनाथपुर में शव मिलने से मची सनसनी,शव की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
Emergency 1975: क्या आपतकाल आमजनों के लिए दो धारी तलवार थी?
सीवान नगर में भगवान जगन्नाथ की निकली भव्य रथ यात्रा।
मित्र के सुखद दांपत्य जीवन की कामना करता हूँ- अजय सिंह सिसोदिया
उचकागांव पुलिस नें हत्या के कांड में फरार चल रहे अप्राथमिकी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें – पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो लोगों को जेल भेजा
अपराध की योजना बनाते दो कुख्यात अपराधी 02 लोडेड हथियार और 03 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार