मशरक की खबरें :  चाइल्ड लाइन की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

मशरक की खबरें :  चाइल्ड लाइन की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक प्रखंड के यदु मोड़ अवस्थित गुरूकुल विद्यालय परिसर में शुक्रवार को सारण चाइल्ड लाइन की तरफ से दोस्ती सप्ताह के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर प्राचार्य रितेश कुमार सिंह, चाइल्ड लाइन से अखिलेंद्र कुमार, विकास कुमार ने भाग लिया।वही विधालय के शुभांशी,स्नेहा,खुशी, सुमित, प्रियांशु,सुलेखा समेत दो दर्जन छात्रों ने हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय बाल अधिकार,बाल विवाह,शराब बंदी, जहरीली शराब पर आधारित था। इस प्रतियोगिता में सफल छात्रों को चाइल्ड लाइन की तरफ से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में नौवी व दसवी कक्षा के विद्यार्थी शामिल थे। मौके पर प्राचार्य रितेश कुमार सिंह ने बताया कि चाइल्ड लाइन की तरफ से बच्चों के अधिकारों को जागरूक और चाइल्ड लाइन के हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में जागरूक किया गया।

 

सीडीपीओ कार्यालय में सीएससी के माध्यम से सेविका-सहायिकाओं का बन रहा ई-श्रम कार्ड

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरख प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय परिसर में पंचायतों में सीएससी के माध्यम से डाटा संधारित करने के लिए कार्यरत कामगारों का ई-श्रम कार्ड शुक्रवार को बनाया जा रहा है। सामाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का भी ई-श्रम कार्ड बनाने का निर्देश निदेशक आईसीडीएस के माध्यम से सभी जिलों के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को एवं प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया है। जिसके बाद सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का निबंधन शुरू कर दिया गया है। आंगनवाड़ी परियोजना कार्यालय मशरक में भी सीएससी के माध्यम से सेविका एवं सहायिका का ई-श्रम कार्ड बनाया जा रहा है।जानकारी देते हुए सीडीपीओ शशी कुमारी ने बताया कि हर हाल में शत प्रतिशत सेविका एवं सहायिकाओं का निबंधन करवाना है, सेविका एवं सहायिकाओं का निबंधन सभी पंचायतों में उपलब्ध सीएससी सेंटर पर भी किया जा रहा है। इसके लिए सेविका एवं सहायिकाओं का आधार कार्ड, बैंक पास बुक एवं मोबाइल नंबर के साथ सीएससी सेंटर पर पहुंच कर अपना निबंधन करवाना सुनिश्चित करें।सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीम योजना के माध्यम से दो लाख का दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। पंजीकरण के लिए श्रमिको को अपना नाम, पेशा, पता, शैक्षणिक योग्यता, कौशल और पारिवारिक विवरण आदि की पूरी जानकारी देनी होगी। पंजीकरण के लिए श्रमिकों को मोबाइल नं, बैंक खाता, आधार कार्ड का छायाप्रति साथ में लाना होगा। मजदूर अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में पंजीकरण करा सकते हैं। जिसके बाद

 

 

जमीनी विवाद में अमानत को लेकर जमकर मारपीट, दो घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को मारपीट में दो शख्स घायल हो गए। घायलों को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां उनकी पहचान रविशंकर सिंह 28 वर्ष, पिता स्वर्गीय गणेश सिंह ,भुनेश्वर सिंह 45 वर्ष, पिता – स्वर्गीय धर्मनाथ सिंह गाँव दुमदुमा रूप में हुई। मामले में घायल ने बताया कि आज पट्टीदारी में जमीन की मापी चल रही थी, उसी में दूसरे पक्ष के द्वारा अमानत नही मानने को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हो गई।जिसमें दोनों घायल हो गए। मामलेे में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

आवारा कुते ने भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को काटा, सीएचसी में भर्ती

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के रामघाट गांव में शुक्रवार को चैनपुर में अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को कुते ने बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी उनकी पहचान चैनपुर गांव निवासी अमरेंद्र सिंह पिता पासपत सिंह के रूप में हुई। घायल चैनपुर स्टेट बैंक के आगे ग्राहक सेवा केंद्र चलातें हैं। पीड़ित ने बताया कि दोपहर में ग्राहक सेवा केंद्र से खाना खाने जाने के दौरान मोटरसाइकिल पर ही हमला कर आवारा कुत्ते ने पैर में काट लिया।जिससे में गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया।

यह भी पढ़े

19 नवम्बर ? विश्व शौचालय दिवस  

वैध बालू खनन के मामले में आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक अंचलाधिकारी पर छापा मारा

Raghunathpur: 18 लीटर देसी शराब सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार

शायद हमारी तपस्‍या में ही कोई कमी रही होगी…पीएम मोदी.

पीएम मोदी की घोषणा से कृषि कानून हुए वापस,कैसे?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!