मशरक की खबरें : विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने की ली शपथ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
विश्व पर्यावरण दिवस पर मशरक के उच्च विद्यालय मशरक समेत अन्य विद्यालयों में व वन विभाग की तरफ से और बहरौली गांव में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पेड़ लगानें और उनके महत्व के बारे में जागरूक किया गया। उच्च विद्यालय मशरक में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में पौधा लगाएं गये और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली गई।
हुए कार्यक्रम में शिक्षक संजय कुमार सिंह, विजय कृष्ण त्रिपाठी,राम प्रवेश पंडित, अरविंद कुमार सिंह,विनय कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। वहीं प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश मंटू ने पचरूखवा में पेड़ लाया। बहरौली में मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने वृक्षारोपण कार्य किया और पेड़ से होने वाले महत्व की जानकारी दी।
इस दौरान बताया गया है कि रोजाना पेड़ काटे जा रहे हैं जिससे आने वाला समय भयानक नजर आ रहा है। वहीं वन विभाग की तरफ से सरकारी विद्यालयों में पौधारोपण किया गया । मौके पर वन उप परिसर पदाधिकारी फरहान अमीर ने पेड़ के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर ग्रीन विधालय बनाने पर विचार-विमर्श किया गया।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरख में सात दिवसीय वर्चुअल समर कैंप का हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मशरख में 5 जून को मिशन लाइफ के अंतर्गत इको क्लब के बच्चों तथा शिक्षकों के द्वारा वर्चुअल समर कैंप का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के दिशा निर्देशन में इको क्लब के बच्चों तथा शिक्षकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया, साथ ही वृक्षों के पर्यावरण में महत्व पर विशेष बल दिया गया।
कैंप में चित्रकारी,पोस्टर /बैनर मेकिंग ,भाषण, फैंसी ड्रेस कंपटीशन जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रंजना झा के दिशा निर्देशन अनुसार कराया जाएगा ।इस वर्चुअल कैंप का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक तथा जिम्मेदार नागरिक बनाना है। इस वर्चुअल कैंप की गतिविधियों मे इको क्लब के प्रार्थमिक शिक्षिका सदस्य सुश्री उन्नति तथा सुश्री शैलजा सिंह का श मार्गदर्शन बच्चों की गतिविधियों में सहायक बना।
चार छात्रों ने नीट की परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के चार होनहार छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते बेहतर रिजल्ट प्राप्त किया है। उच्च विद्यालय मशरक के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के पुत्र अमृतेश श्री ने 694 अंक लेकर सामान्य कोटि में 1867 रैंक प्राप्त किया है वही मशरक महाविद्यालय मशरक के व्याख्याता जयकिशोर सिंह के पुत्र आदित्य सिंह ने 655 अंक प्राप्त कर 3067 रैंक प्राप्त किया है।
मशरक तख्त गांव निवासी शिव शंकर प्रसाद रस्तोगी के पुत्र एवम व्यवसाई शंभू प्रसाद रस्तोगी के भतीजा मुरारी रस्तोगी ने 667 अंक पाकर 6917 रैंक जबकि रसौली के देवभूषण सिंह के पुत्र नवीन कुमार ने 675 अंक पाकर 1301 रैंक हासिल किया है। सभी छात्रों का नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद घर परिवार सहित परिजनों में खुशी का माहौल है।
मेडिकल की पढ़ाई को लेकर इंट्रेंस परीक्षा पास करते ही घर में इन्हे मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। वही मशरक महाविद्यालय के सचिव बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह , प्रखंड प्रमुख रविरंजन सिंह मंटू मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह , सरपंच बिनोद प्रसाद,मशरक नगर पंचायत के चेयरमैन सोहन महतो , संजय कुमार सिंह , डा सचिन , रोहित कश्यप, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य ने सफल छात्रों को बधाई दी है।
यह भी पढ़े
जैविक खेती कर लाखों कमाने वाले किसान मुकेश कुमार बने किसानों के आइकॉन
अनुदनित दर पर धान बीज का वितरण हुआ शुरू
आयान 698 अंक अर्जित कर नीट परीक्षा में हुआ सफल
मशरक की खबरें : महराजगंज से सिग्रीवाल के हैट्रिक विजय पर मना जश्न