मशरक की खबरें : दो बूंद दवा पिलाकर सीएचसी में किया गया प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को प्रभारी डॉ संजय कुमार के द्वारा बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया गया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन समेत अन्य मौजूद रहें। पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य है।
पोलियो अभियान का उद्घाटन करते हुए प्रभारी डॉ संजय कुमार ने अभियान की सफलता को लेकर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने पोलियो दवा की उपयोगिता व महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए प्राथमिकता के आधार पर बच्चों को दवा पिलाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि बच्चों की सेहतमंद जिदगी व सुनहरे भविष्य के लिए पोलियो की दवा पिलाना जरूरी है।
बाइक दुर्घटना में एक शख्स घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बहरौली पंचायत भवन के पास बाइक दुर्घटना में एक शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान जजौली गांव निवासी स्व धर्मनाथ सिंह का 42 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार सिंह के रूप में हुई।
घटना के बारे में बताया गया कि घायल ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर मशरक बाजार से घर जा रहें थे कि आगे जा रहें बाइक से टक्कर हो गई जिसमें वे घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया वहीं हाथ में फ्रैक्चर की वजह से एक्स-रे के लिए निजी क्लीनिक में भेजा गया।
यह भी पढ़े
मेडिकल दुकान से हुए लूटपाट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
दरभंगा फायरिंग मामले में हमलावर की मौत, अपनी जमीन का खतियान खोजने आया था ट्रस्ट कार्यालय
अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, बहन की शादी में शामिल होने जा रहा था
टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी मुन्ना कुमार गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो, 2 युवक गिरफ्तार
अपराध की साजिश रच रहे 6 अपराधी गिरफ्तार