Breaking

मशरक की खबरें :  होली पर्व में पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, डीएसपी ने थानाध्यक्षों को जारी किया निर्देश

मशरक की खबरें :    होली पर्व में पुलिस प्रशासन की रहेगी पैनी नजर, डीएसपी ने थानाध्यक्षों को जारी किया निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना का रविवार की शाम मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने होली पर्व को लेकर विशेष निरीक्षण किया और पुलिस पदाधिकारियों को होली पर घर विशेष व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने हेतु दिशानिर्देश जारी किए। मढ़ौरा डीएसपी ने थाना पहुंचते ही सभी पुलिस पदाधिकारियों से विधि व्यवस्था पर जानकारी ली। उन्होंने आम लोगों को मीडिया के माध्यम से बताया कि आप रंगों के त्योहार होली शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने पर बल देंगे तथा यह भी कहा गया कि रंग या अबीर जबरदस्ती खेलने की चीज नहीं है, यदि कोई रंग-अबीर लगवाना नहीं चाहे तो उसे रंग-अबीर नहीं लगाना हैं होली में नशा का सेवन नहीं करना है तथा स्नेह-प्रेम से एक दूसरे को रंग-अबीर लगाना है। होली को लेकर विशेष पुलिस बल इलाक़े में तैनात किए गए हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाहों से बचने की जरूरत है।

प्रशासन तो अपनी पैनी नजर असामाजिक तत्वों पर तथा सब जगह-सब पर रखेगी ही, परंतु होली के मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आम जनता का भी सहयोग बिल्कुल अनिवार्य है। संदिग्ध सूचना यदि किसी प्रकार का हो तो उसे पुलिस से अवगत कराने का कष्ट करें, कानून अपने हाथ में न लें। इस होली त्योहार के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री, भंडारण, निर्माण पर पूर्णत रोक हैं यदि आपके आस पास ऐसी कोई भी गतिविधि दिखती है तो थाना पुलिस को सूचना दे। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि दो वर्ष बाद ऐसा हुआ है जब कोरोना से पीछा छूटा है, आप सभी सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाएं । यदि शरारती तत्वों द्वारा कही शांति भंग करने का प्रयास किया जाता है तो इसकी सूचना दें ताकि समय रहते ऐसे लोगो पर कार्रवाई की जा सके।

 

 

मशरक थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित:होली और शब ए बरात को सद्भावना के साथ मनाएं

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

 

मशरक थाना परिसर में सोमवार को होली एवं शवे बरात के त्योहार को आपसी प्रेम एवं सद्भावना के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बीडीओ मो आसिफ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने रंगों के त्यौहार को एवं शवे बारात को प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाने की बात कही और शुभकामनाएं दी। शांति समिति बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि होली प्रेम और रंगो का त्यौहार है।जिसे लोग प्रेम और भाईचारे सद्भावना के साथ मिलकर मनाते हैं। लेकिन यहां त्योहार को लेकर पूर्व की अवलोकन से ज्ञात होता है कि क्षेत्र में सब शांति से त्योहार मनाते हैं।

लेकिन इस सबके वावजूद भी कही अगर विवाद की स्थिति है।या जिस जगह पर पूर्व से होलिका दहन का कार्यक्रम संपन्न होते आ रहा है। उसके स्थल में अगर बदलाव की जाती है। तो इसकी सूचना तत्काल थाने को दी जाए। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन होली एवं शबे बरात के त्यौहार को आपसी प्रेम भाईचारे सद्भावना के साथ मनाने के लिए हर संभव मदद को तैयार है ।अगर कहीं किसी तरह की अफवाह उड़ाई जाती है तो बिना पुष्टि के अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाए।डीजे के बजाने पर सरकारी प्रतिबंध लगा रहेगा लोग बिना डीजे के त्यौहार को आनंदपूर्वक मना सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की हिफाजत के लिए पूरे दिन 4 दिनों तक कड़ी गस्ती अभियान को सुचारू रूप से चलाएगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, बीडीओ मो आसिफ, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा,जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव,दुरगौली मुखिया सत्येन्द्र सिंह,शिक्षक नेता संतोष सिंह,बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन, जमादार ओम प्रकाश यादव बाबा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

 

मशरक में बिजली चोरी में दो पर प्राथमिकी दर्ज, लाखों का लगा जुर्माना

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग दो गांवों में चोरी से बिजली जलाने पर बिजली विभाग के द्वारा सोमवार को थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। दर्ज प्राथमिकी में विधुत कनीय अभियंता विक्रम कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान मशरक थाना क्षेत्र के सनकौली गांव में मोहम्मद जलालुद्दीन पिता अकबर को एलटी पोल से बिजली चोरी करते पाया गया, जिसके कारण बिहार विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन विभाग को ₹15946/-रुपया का नुकसान हुआ है। वही थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में छापेमारी दल ने चंद्र मोहन शर्मा पिता पुनकाल शर्मा को अपने व्यवसायिक परिसर से घरेलू परिसर में आ रहे सर्विस तार से मीटर से पहले से टेपिंग करके व्यवसायिक परिसर लकड़ी की दुकान के साथ-साथ भाड़े पर दिए गए अन्य दुकान जैसे साइबर कैफे, किराना दुकान, ज्वेलर्स दुकान से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पाएं गए। विद्युत ऊर्जा की चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 250410/-रुपए की क्षति हुई है। दोनों बिजली उपभोक्ताओं पर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़े

द कश्मीर फाइल्स रूह कंपाने वाली फिल्म–केशव प्रसाद मौर्य,पूर्व डिप्टी सीएम.

29 विधायक वर्ष 2022 में फिर चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं। 

कश्मीरी पंडितों पर कांग्रेस के फैक्ट्स पर सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स.

प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर मोड़ पर मोबाइल दुकान की शटर काट पांच लाख की संपति चोरी

Leave a Reply

error: Content is protected !!