मशरक  की खबरें ः   पुलिस ने छापेमारी कर 192 पीस फ्रूटी पैक शराब किया जब्त

मशरक  की खबरें ः   पुलिस ने छापेमारी कर 192 पीस फ्रूटी पैक शराब किया जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से सपही गांव में छापेमारी करतें हुए 192 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया।

मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुचना मिली कि अवैध शराब बिक्री के लिए रखा गया है तों एएलटीएफ दारोगा मो फूलहसन के साथ पुलिस बल को लेकर छापेमारी की गई तों सपही गांव निवासी रविकांत मांझी पिता ज्ञानी मांझी के यहां से 192 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब जो 34 लीटर हैं बरामद किया गया। वही पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज फरार हो गया। मामलेे में शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

मोबाईल टावर से 72 पीस बैटरी चोरी, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के फरदहिया गांव स्थित इडस कंपनी टावर से अज्ञात चोरों के द्वारा एक्साइड कंपनी का 72 पीस बैटरी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में जमीन मालिक फरदहियां गांव निवासी अमित कुमार सिंह पिता स्वर्गीय अनिल सिंह फरदहिया ने मशरक थाना में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है कि उनके निजी जमीन में इंडस कंपनी का टावर लगा हुआ है। इस टावर में 72 पीस बैटरी लगा था। जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा बाउंड्री का तार काटकर चोरी कर लिया गया है। सुबह जब इस बात की जानकारी जमीन मालिक को हुआ तो इन्होंने एक लिखित शिकायत मशरक थाना में दर्ज कराया है। इनके कहने के अनुसार इस टावर में कोई गार्ड का व्यवस्था नहीं है। यह टावर ऑटोमेटिक सिस्टम से चलता है। इनके लिखित शिकायत के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के द्वारा जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

 

 

जमीनी विवाद में मारपीट में तीन व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद में मारपीट में तीन शख्स गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया। जहां घायल की पहचान पचखंडा गांव निवासी स्व बच्चा ठाकुर का 40 वर्षीय पुत्र संजय ठाकुर,विजय ठाकुर की 38 वर्षीय पत्नी गीता देवी और संजय ठाकुर की 38 वर्षीय पत्नी अहिल्या देवी के रूप में हुई। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि जमीन उनकी हैं वही घर में लड़की की शादी हैं उसी को लेकर साफ सफाई की जा रही थी कि टेंट गिराया जा सके उसी में पड़ोसी द्वारा जबरदस्ती मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामलेे में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

 

एस एच-90 पर चैनपुर में ‌सड़क दुर्घटना में बच्ची घायल,सदर अस्पताल छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर चैनपुर ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित स्क्रारपियो ने पैदल जा रही सात वर्षीय बच्ची को टक्कर मार फरार हो गया। घायल को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान चैनपुर ओवरब्रिज गांव निवासी बलिराम राम की 7 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों पैर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि बच्ची सड़क किनारे जा रही थी कि अनियंत्रित स्क्रारपियो ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।

 

 

 

जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को पीटकर किया घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के सेरूकहा गांव में शुक्रवार की शाम जमीनी विवाद में एक शख्स को आधा दर्जन लोगों ने घेरकर लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया वही मारपीट की घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा थाना पुलिस को देने पर मौके पर पहुंची

थाना पुलिस गश्ती दल जमादार देवनन्दन राम ने पुलिस बल की मदद से गश्ती गाड़ी में लाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां उसकी पहचान सेरूकहा गांव निवासी स्व बालुम राय का 70 वर्षीय पुत्र मोसाहेब राय के रूप में हुई।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर दोनों पैर में गंभीर जख्म और सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। घायल ने बताया कि जमीनी विवाद में पहले से विवाद चल रहा है उसी में बाइक से आटा चक्की से वापस आने के दौरान अजीत राय समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़े

पूर्व एम एलसी शिवप्रसन्न यादव के निधन से क्षेत्र में शोक, एनडीए नेताओं ने व्यक्त की संवेदना

रात्रि प्रहरी संघ की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

भारत को कैंसर से कैसे बचाया जाये?

मोतिहारी में गरज के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी ठण्ड.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!