मशरक की खबरें : गोरखपुर से गुम बीमार महिला को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछ्ले दो दिनों से गंभीर रूप से भर्ती महिला को इलाज के बाद पुलिस ने उसकी पहचान करा परिजनों को बुलाकर सौंप दिया। वही परिजनों ने बताया कि महिला गोरखपुर के ठकुरापुर नौवार की खुदैजया खातुन 70 वर्ष पति सलाउद्दीन हैं जो मुहर्रम का मेला देखने के लिए अपने नैहर के लिए चली थी और रास्ते में ही गुम हो गई थी।
वही मामले में थाना पुलिस ने बताया कि महिला को रेल पुलिस ने गंभीर हालत में ट्रेन से उतार इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां महिला की गंभीर हालत की वजह से पहचान नहीं हो पाई। महिला का दो दिनों में इलाज के दौरान डॉ अनंत नारायण कश्यप ने महिला का कुछ पता पूछताछ में पता किया और मशरक थाना पुलिस की मदद से महिला के परिजनों को नगरा के पटेढा जगदीशपुर गांव में सूचना देकर परिजनों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक पहुंचने पर सौंप दिया गया।
वही परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और थाना पुलिस को विशेष धन्यवाद दिया। मौके पर पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन ने बताया कि महिला की इलाज करने में और पहचान कराने में चिकित्सक समेत थाना पुलिस को उनके तरफ से विशेष धन्यवाद।
के के पाठक के पहुंचने से शिक्षकों में हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव निरीक्षण को पहुंचने की खबर लगते ही विधालयो के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। वही उनके द्वारा पटना से निकलने के बाद सारण के दरियापुर,परसा,अमनौर और तरैया में विद्यालयों के निरीक्षण किया गया। गुरुवार सुबह से ही जिले के सरकारी विद्यालयों में अपर मुख्य सचिव के सारण में आगमन को लेकर चर्चाएं चल रही थीं।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के० के0 पाठक ने सारण जिले के अलग-अलग सरकारी विद्यालयों में पहुँच विद्यालय का निरीक्षण किए। निरीक्षण के क्रम में मशरक में मुन्नी मोड़ की तरफ से एस एच 73 से गाड़ियों के काफिले के साथ मशरक थाना क्षेत्र में घुसे और बंसोही के रास्ते सिवान जिले में प्रवेश कर गए।
आपको बात दें कि सरकार ने जब से केके पाठक को शिक्षा विभाग के अपर सचिव का कार्यभार सौंपा है तब से उनके द्वारा विभाग कि व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने अमनौर के आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण
मणिपुर पर एक और याचिका क्या आवश्यकता है-सुप्रीम कोर्ट
रघुनाथपुर के फरार मुखियापति के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सिसवन की खबरें : मुहर्रम को विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी
बिहार में बालू माफिया बेखौफ, अवैध खनन रोकने गए एसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया
कटिहार जिला में बिजली विभाग के कार्यालय पर घटित घटना का अद्यतन
सीवान में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या
जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे-राजनाथ सिंह