मशरक की खबरें : मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इंजुरी रिपोर्ट समय से नही मिलने से पुलिस परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से पिछले 4 वर्ष से मारपीट से संबंधित इंजुरी रिपोर्ट नही मिल पा रहा है। पुलिस अधिकारी अस्पताल के रवैए से खासे परेशान हैं । लगभग ढाई सौ से अधिक जख्म प्रतिवेदन सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में लंबित पड़े है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन नही मिलने से न्यायालय में अनुसंधान रिपोर्ट देने में विलंब हो रहा है । एक पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल कई डॉक्टर का स्थानांतरण हो गया है जिनसे इंजुरी रिपोर्ट लेने के लिए स्वयं के खर्च पर दूसरे शहर भी जाना पड़ता है फिर भी इंजुरी रिपोर्ट नही मिल पाता।
शनिवार को थानाध्यक्ष ने इस बाबत प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा गोपाल कृष्ण से बात कर लंबित जख्म प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने की बात कही । दबे जुबान अस्पताल के ही कुछ कर्मचारी बताते है कि अस्पताल में कार्यरत एक्सरे टेक्नीशियन डॉक्टर से मिल इंजुरी रिपोर्ट देने के लिए अंतिम समय तक संबंधित व्यक्ति से लेन देन का इंतजार करते है । लेन देन होते ही रिपोर्ट निकल जाता है ।
मशरक इंस्पेक्टर कार्यालय में चौकीदारी परेड के दौरान शराबबंदी पर रहा फोकस
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में रविवार को इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने चौकीदारी परेड में हिस्सा लिया और शराबबंदी को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के उपायों और कार्रवाईयों पर चौकीदरों से वन-टू-वन बातचीत की और हिदायत दी कि शराबबंदी को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चौकीदारों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बिहार सरकार आप सभी के कंधे पर शराबबंदी को लेकर बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ग्रामीण या किसी भी क्षेत्र में कहीं भी शराब निर्माण की जानकारी मिले तो उसे पुलिस पदाधिकारी बता दें। ऐसे लोगों के पकड़े जाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। थाना क्षेत्र में देशी शराब बनने वाली जगहों व व्यक्ति को चिह्नित कर थानाध्यक्ष को जानकारी दे ताकि समय पर छापेमारी कराकर शिकंजा कसने का काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं आपराधिक घटना की संभावना या सूचना मिले तो इसकी सूचना शीघ्र थानाध्यक्ष को दें। ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना न घट सके।
सड़क दुर्घटना में महिला घायल, पीएमसीएच पटना रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास रविवार को बाइक दुर्घटना में बाइक सवार महिला गंभीर रूप में घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती करायी गयी जहां घायल महिला की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र रेवतीथ गाव निवासी पशुराम प्रसाद की 55 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
घटना के बारे में घायल के परिजन ने बताया कि महिला के पतोहू को मशरक मे निजी क्लीनिक में लड़का हुआ है उसी को देखने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर आई थी और वही से वापस जा रही थी कि अनियंत्रित अज्ञात ट्रक से बचने की चक्कर में महिला सर के बल गिर पड़ीं और घायल हो गई।
यह भी पढ़े
सारण में पहली बार निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाएगी युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा
राजनीतिक सुचिता के संवाहक थे डॉ टीएन सिंह ।
सीवान ब्लड डोनर क्लब व रोटरी क्लब ऑफ सीवान एक सकंल्प ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
सासाराम में शेरशाह महोत्सव क्यों मनाया जाता है?